हर रोज़ ATM हैकिंग के नए-नए मामले सामने आते रहते हैं. सिर्फ़ भारत में ही नहीं, बल्कि कई देशों में इस तरह की हैकिंग आम बात है. हैकर्स यूज़र की जानकारी हैक करने के लिए कई तरीके अपनाते हैं. इन तरीकों में से कार्ड क्लोनिंग को सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि यूज़र्स को कार्ड क्लोनिंग के बारे में ज़्यादा कुछ पता भी नहीं होता है. आज हम आपको बताते हैं कि आखिर हैकर्स क्लोनिंग के ज़रिए, कैसे आपके कार्ड की जानकारी चुराते हैं, साथ ही कार्ड क्लोनिंग से बचने के आसान तरीके.

1. स्कीमर

दऱअसल, जिस जगह एटीएम कार्ड लगाया जाता है, वहां एक पतली चिप चिपका दी जाती है. ये चिप कार्ड के इलेक्ट्रानिक डाटा को कापी कर लेती है. इसे स्कीमर कहते हैं. ऐसे में हमें ध्यान देना होता है कि कार्ड स्वैप के पास लगी लाइट जल रही है या नहीं. अगर नहीं जल रही तो संभव है कि उसमें स्कीमर लगा होगा. कार्ड स्वैप करने के स्थान पर कोई वस्तु उभरी हुई नज़र आए, तो उस पर कोई स्कीमर डिवाइस को चिपकाने का अंदेशा हो सकता है. उसे हटाकर चेक करके देखना चाहिए. ऐसे वक़्त में अगर आपको एटीएम हैकिंग का ज़रा भी शक हो, तो तुरंत एटीएम रूम में लिखे टोल फ़्री नबंर पर सूचना दें.

2. स्पाई कैमरा

एटीएम मशीन के की-बोर्ड के बिल्कुल ऊपर स्पाई कैमरा लगाया जाता है. कई बार कैमरा मशीन के ऊपर लगाते हैं और कई बार की-बोर्ड के ऊपर की छत पर. इससे बचने के लिए, पासवर्ड लिखते समय एक हाथ को की-बोर्ड के ऊपर रखकर दूसरे हाथ से पासवर्ड टाइप करें. ताकि कहीं भी स्पाई कैमरा लगा हो, तो वो पासवर्ड कैच न कर सके.

3. कीपैड के ऊपर कवर प्लेट

दरअसल, एटीएम कार्ड इंसर्ट करने वाली जगह पर एक पतली चिप पप्ती चिपका दी जाती है, जिसमें रिकॉर्डिंग कैमरा लगा होता है. कैमरे में ग्राहक के एटीएम से जुड़ी सारी जानकारी कैप्चर हो जाती है और शातिर बदमाश डुप्लीकेट कार्ड तैयार कर, ग्राहक के खाते से रकम निकाल लेते हैं.

4. एटीएम मशीन पर पड़े निशान

अगर आप एटीएम में जाते हैं तो उसके मशीन कार्ड स्लॉट को ध्यान से देखें. अगर आपको लगे की एटीएम कार्ड स्लॉट में कोई छेड़खानी की गई है या फिर स्लॉट ढीला है तो उसे इस्तेमाल न करें.

कैसे रहें सुरक्षित?

1. बैंक की SMS सर्विस का इस्‍तेमाल करें, ताकि कोई ट्रांज़ेक्‍शन होने पर आपको तत्‍काल सूचना मिल सके.

2. कुछ समयांतराल पर अपने कार्ड का पिन बदलते रहें.

3. सीमित जगह पर ही एटीएम का इस्तेमाल करें.

4. पिन डालने वाला पैड अगर ज्‍़यादा उभरा हुआ हो, तो भी गौर करने की ज़रूरत.

Source : brightside