घर से दूर होते हुए भी जो घर की कमी न महसूस होने दे, वो रूममेट
ब्रेकअप के बाद जो पूरा सपोर्ट करे, वो रूममेट
फ़ेवरेट डिश बनाकर सरप्राइज़ दे, वो रूममेट
और क़िस्मतवालों को मिलते हैं अच्छे रूममेट. जो घर से दूर होते हुए भी घरवालों की कमी महसूस होने नहीं देते.
घर से दूर अपनी हम अपनी ज़िन्दगी संवारने चले तो जाते हैं, लेकिन एक अच्छा रूममेट भी इसमें अहम भूमिका निभाता है.
त्यौहारों पर अगर घर न भी जा पाओ, तो घर से दूर के इस घर में भी त्यौहार मनाने में मज़ा आता है.

अपनी इसी Extended Family में जब किसी का Birthday आता है, तो सबसे पहली टेंशन ये होती है, कि Cake के अलावा और क्या करें...अगर आप भी इसी 'ऐ दिल है मुश्किल' से गुज़र रहे हैं, तो आपके लिए कमरा सजाने के कुछ प्यारे-प्यारे Solution लेकर आए हैं.
कुछ Ideas-
1. अगर आपके रूममेट को पढ़ने का बहुत शौक़ है, तो सजावट किताबों को ध्यान में रखकर की जा सकती है.

2. अगर वो Foodie है तो खाने के अनुसार भी Decoration की जा सकती है.

3. गेम्स के शौक़ीनों के लिए कुछ यूं कीजिए सजावट.

4. रूममेट के पसंदीदा रंग के अनुसार भी सजाया जा सकता है कमरा.

5. अगर उन्हें कोई टीवी सीरीज़ पसंद है, तो उसके किरदारों के अनुसार सजाइए कमरा.


6. अगर किसी एक चीज़ (गुब्बारे, लाइट्स, फूल) के लिए वो क्रेज़ी है, तो Decoration उसी से करें.

इन सब के अलावा तोहफ़े में कुछ ऐसा ही दें जो उसके काम आए. फूलों वाला गुलदस्ता, ख़ूबसूरत तो लगता है लेकिन कुछ दिनों बाद वो किसी काम का नहीं रहता. इससे बेहतर होगा कि आप रूममेट को पौधे विद गमला गिफ़्ट कर दें.
ये लेख कैसा लगा कमेंट में बताएं.