दुनिया में किसी चीज़ को कम न समझना, क्या चीज़ आपके किस काम आ जाए आप खुद नहीं जानते. अब नींबू को ही ले लीजिए, कोई इंसान इनता गुणी नहीं होगा जितना ये नींबू होता है. आप नींबू का क्या करते हैं? सालाद में निचोड़ दिया, खाने में इस्तेमाल कर लिया, नींबू पानी बना लिया या आचार डाल दिया. लेकिन इन सबसे से कुछ ज़्यादा ही टैलेंटेड है नींबू, जो आपकी कई रोज़मर्रा की ज़रूरतों में काम आ सकता है.

Nbcnews

1. Microwave Oven की सफ़ाई!

अकसर Microwave में तरह-तरह का खाना गरम होता है, जिसके बाद उसमें अजीब सी महक आ जाती है. ऐसे में आपको ​सिर्फ़-

बाउल में पानी लेकर उसमें नींबू निचोड़ना है और पानी में निचोड़ा हुआ नींबू भी रखना है!

बाउल को Microwave में रख कर तीन से पांच मिनट तक गरम करें.

इसके बाद Microwave को सूखे कपड़े से पोछ दें. सारी महक ग़ायब!

2. Room Freshener बनाएं!

Room Freshener के लिए पानी में नींबू काट कर डाल दें

उसमें दालचीनी और लौंग भी डाल लें

कुछ देर तक इन सबकों धीमी गैस पर गरम होने दें.

बस इसकी भांप आपके लिए Room Freshener का काम करेगी!

3. Fridge की बदबू दूर करें!

एक प्लेट में कई कॉटन बॉल रख लें.

उसमें नींबू निचोड़ कर, फ़्रिज में रख दें और कुछ ही देर में सारी बदबू दूर!

4. नल पर लगे दाग हटाएं

अकसर नल पर खारे पानी के दाग लग जाते हैं. इसके अलावा नगर ​निगम का पानी कुछ दाग तो छोड़ ही जाता है.

इन दागों को आप निचोड़े हुए नींबू से घिस कर साफ़ कर सकते हैं.

5. कपड़ों में बेहतर महक के लिए!

आप कपड़े धोते वक़्त नींबू का रस, वॉशिंग मशीन में डाल सकते हैं.

नींबू प्राकृतिक ब्लीच की तरह काम करता है और इससे दाग छूटते हैं, बदबू दूर होती है और रंग पर भी कोई असर नहीं होता.

6. चॉपिंग बोर्ड की बदबू दूर करें

चॉपिंग बोर्ड बेचारा, किचन के सारे ज़ुल्म ऊपर झेलता है. कटे चाहे कुछ भी, छूरियां इसी पर चलती हैं.

चॉपिंग बोर्ड की बदबू और दाग दूर करने के लिए आप उस पर नमक डालें, फिर नींबू से उसे घिस दें.

इसके बाद पानी से धो दें और सारी बदबू ग़ायब!

7. टेबल या ग्लास क्लीनर बनाएं!

सिरका सफ़ाई के लिए काफ़ी अच्छा होता है और नींबू भी. आप इन दोनों से बेहतरीन क्लीनर बना सकते हैं.

एक जार में सफ़ेद सिरका लें और उसमें कुछ नींबू काट कर डाल दें.

ये मिश्रण कुछ ​हफ़्तों के लिए रख दें.

इसके बाद जार को हिला लें और उसे एक स्प्रे वाली बोतल में डाल कर गर्म पानी मिला लें.

इसके बाद आप इससे कांच, टेबल, टीवी की धूल वगैराह कुछ भी साफ़ कर सकते हैं.

8. कीड़ों को दूर रखें

कीड़ों को नींबू की महक बिल्कुल पसंद नहीं.

आप नींबू के छिकले को एक कपड़े में बांध कर उस जगह रख सकते हैं, जहां से कीड़े आ रहे हैं. बाकी सब नींबू संभाल लेगा!

कहा था न नींबू काफ़ी टैलेंटेड है!