गूगल मैप के आने से हमारी ज़िंदगी काफ़ी आसान हुई है. कैब कंपनियां इस मैप के सहारे लाखों का कारोबार कर रही हैं. हम भी इन मैप्स के भरोसे कहीं भी निकल जाते हैं. लेकिन कभी आपने इस मैप से देश की सीमा देखने का प्रयास किया है? अगर नहीं तो एक बार ज़रूर देखें क्योंकि आप गूगल मैप पर भारत से सटे देश पाकिस्तान और चीन की सीमा बिलकुल साफ़ देख सकते हैं.

हांलाकि, इस मैप के मापक देश के हिसाब से बदल जाते हैं. गूगल अलग-अलग देश के हिसाब से वहां के मैप तैयार करता है, जब हम भारत में हो कर देश की सीमा देखते हैं, तो हमें भारतीय सरकार के रूल्स के अंतर्गत ये सीमाएं दिखती हैं.

अगर गौर करें, तो गूगल में तीनों देशों की सीमाएं तीन अलग-अलग तरह से दिखती हैं. एक स्मार्ट कंपनी होने की वजह से वो पूरे मैप में फेर बदल करती है. आप जिस देश में होंगे, उस देश के रूल्स के हिसाब से आपको वहां की सीमा दिखेंगी.

गूगल के लिए इस तरह की सीमाओं का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है. विवादित सीमाओं पर गूगल का ये कदम काफ़ी सही है.

हमारे सफ़र को आसान बनाने वाला ये मैप दुनियाभर के लोगों के काम आता है. विवादित सीमाओं पर भी इसने काफ़ी सही नियंत्रण बनाया हुआ है. देश की सीमाएं देश के कानून के हिसाब से तय की गई हैं. जो कि काबिले तारीफ़ है. 

Image Source: quora