यादें हमारी ज़िंदगी का अहम हिस्सा होती हैं. अगर वही यादें धुंधली हो जाएं, तो आप क्या करेंगे? कैसे जानेंगे की उस टाइम में क्या-क्या हो गया? क्या कुछ आपने मिस कर दिया? अगर ऐसा किसी फ़िल्मी फ़ैन के साथ हो, जिसकी 10 साल पहले याददाश्त चली गई हो और अब 2018 में वापस आई हो, तो क्या-क्या होगा, जो उसे जानना चाहिए फ़िल्म इंडस्ट्री के बारे में?
ऐसा ही कुछ जब सवाल-जवाब की वेबसाइट Quora पर पूछा गया, तो लोगों ने कुछ दिलचस्प जवाब दिए…
1. शाहरुख़ ख़ान जो अब किंग ख़ान बन चुके हैं और वो अभी भी इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. मगर अब उन्हें यूनिवर्सटीज़ में पब्लिक शोज़ में देखा जाता है. साथ ही वो TED Show जैसे शो भी कर चुके हैं.
2. नवाब सेफ़ अली ख़ान अब फ़िल्म का बड़ा नाम नहीं हैं. मगर उन्होंने Sacred Games जैसा एक शो किया है. इसके अलावा उन्होंने करीना कपूर से शादी कर ली है, दोनों का एक बेटा है, तैमूर. उनके दोनों के लिए इस समय की सबसे बड़ी पब्लिसिटी यही है कि वो तैमूर के मम्मी-पापा हैं.
3. प्रीति ज़िंटा अब फ़िल्म इंडस्ट्री का ख़ास बड़ा नाम नहीं रह गई हैं. समय के साथ चलते हुए उन्होंने एक अमेरिकन से शादी कर ली है.
4. फ़िल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ क्रिकेट में भी बदलाव आया है. अब क्रिकेट में बोलियां लगती हैं और वो बोलियां बड़े-बड़े बिज़नेसमेन लगाते हैं, इसमें एक टीम शाहरुख़ ख़ान की भी है. इसे IPL कहते हैं. इसका उभरता सितारा हैं, विराट कोहली.
5. 2008 में ही एक एक्ट्रेस ने शाहरुख़ ख़ान के साथ डेब्यू किया था, वो आज बहुत सक्सेसफ़ुल हैं और जैसा मेरे पिछले पॉइंट में ज़िक्र किया था. मैंने विराट कोहली का उनसे शादी करके सेटल हो गई हैं.
6. अल्का याग्निक के दिन गए श्रेया घोषाल के दिन चल रहे हैं, और उदित नारायण की जगह अरिजीत सिंह ने ले ली है.
7. कुछ स्टार किड्स आ चुके हैं, जैसे, सोनम कपूर, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर. श्रद्धा कपूर का रणबीर कपूर से कोई लेना-देना नहीं है. ये मशहूर विलेन शक्ति कपूर की बेटी हैं.
8. आमिर ख़ान एक खिचड़ी एक्टर हो चुके हैं. उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर दी हैं.
9. कुछ लाजवाब अभिनेता आए हैं. जैसे, नवाजुद्दीन सिद्दीक़ी, रणवीर सिंह, राधिका आप्टे, विक्की कौशल, आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव, जो शाहरुख़ ख़ान और सैफ़ से अच्छा काम कर रहे हैं.
10. अक्षय कुमार अब एक्शन कुमार हो गए हैं, जो कॉमेडी और मीनिंगफ़ुल दोनों फ़िल्में कर रहे हैं. इससे सोसाइटी में बदलाव भी आ रहे हैं.
11. साउथ की बात करें, तो रजनीकांत और प्रभास जिनके साथ हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री के लोग काम करना चाहते हैं.
12. अमिताभ बच्चन की सिर्फ़ उम्र बढ़ रही है, लेकिन वो दिल से अभी-भी जवान हैं. उनके शोज़ एक के बाद एक अच्छे चल रहे हैं.
13. डायरेक्टर बोनी कपूर की पत्नी और मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी फ़िल्मों में वापस आ गई थीं, काफ़ी अच्छा काम कर रही थीं. मगर अचानक उनकी बाथटब में डूबने से मौत हो गई. उनकी बेटी जाह्नवी कपूर ने इंडस्ट्री में एंट्री ले ली है.
14. कुछ दिनों पहले रणवीर सिंह और दीपिका ने शादी कर ली है.
15. फ़िल्म इंडस्ट्री में कई शादियां हो गई हैं, लेकिन सलमान ख़ान अभी भी अनमैरिड हैं.
16. प्रियंका चोपड़ा भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशो में भी नाम कमा रही हैं.
17. इंडस्ट्री में कहानियों का अभाव हो चुका है, और पैसे कमाने के लिए अब बायोपिक पर सिनेमा टिका हुआ है.
18. अभिषेक बच्चन की आज भी उनके पिता अमिताभ बच्चन से तुलना की जा रही है.
19. करन जौहर, स्टार किड्स को लॉन्च करने में लगे हैं. रोहित शेट्ठी, गाड़ियों को उड़ाने में लगे हैं और अनुराग कश्यप एक अलग तरह का ही सिनेमा कर रहे हैं.
20. इरफ़ान ख़ान, जो फ़िल्मी दुनिया का एक बड़ा नाम बन चुके हैं. फ़िलहाल वो एक बहुत ही ख़तरनाक बीमारी से जूझ रहे हैं.
21. संजय दत्त कुछ सालों के लिए जेल गए थे और अब वो कुछ अच्छी फ़िल्में कर रहे हैं.
22. हंसी का सिलसिला जारी है, बस जॉनी लीवर की जगह, कपिल शर्मा आ चुके हैं.
23. आलोक नाथ अब संस्कारी बाबूजी नहीं रह गए हैं, बल्कि असंस्कारी बन गए हैं.
24. संजय दत्त की बायोपिक इस साल की ब्लॉकबस्टर है.
25. आशिक़ बनाया गर्ल तनुश्री दत्ता ने नान पाटेकर पर उनके साथ बदतमीज़ी करने का आरोप लगाया है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर सब अपना #MeToo अनुभव बता रहे हैं.
अगर आपके साथ ऐसा कुछ हुआ है, तो इसे पढ़कर अपडेट हो जाइए.