दुनिया के कई देशों में दमकल कर्मचारियों को अपनी जान जोखिम में डालकर ड्यूटी निभानी पड़ती है. भारत में भी कई दमकल कर्मचारी आग की लपटों का डटकर मुकाबला करते हैं और देश में कई बार भयंकर आगजनी की परिस्थितियों में इन कर्मचारियों की जान पर भी बन आती है. कुछ मामलों में आग इतनी भयानक होती है कि दमकल कर्मचारियों को इनसे पार पाने में एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ता है. लेकिन दुनिया में कई ऐसे भी देश हैं, जहां दमकल विभाग पर खासा ध्यान दिया जाता है. इन देशों में इटली भी शुमार है. इटली के फायरमैन दूसरे देशों से कहीं ज्यादा बेहतर हालात में है और इसका अंदाजा उनके इन खूबसूरत फायर स्टेशनों से ही लगाया जा सकता है.

 पहाड़ों के पास मौजूद ये फायर स्टेशन फायर कर्मचारियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं

 ये न केवल देखने में बेहतरीन हैं बल्कि खतरनाक स्थितियों से निपटने के लिए भी इन्हें आधुनिक तरीकों से तैयार किया गया है.

 ये फायरस्टेशन किसी हिल स्टेशन से कम नहीं

 

आगजनी से निपटने के लिए या फिर किसी भी इमरजेंसी मीटिंग के लिए निर्धारित किया गया ये कमरा भी काफी आलीशान हैं.

 इटली के इस फायर स्टेशन की भव्यता देखते ही बनती है.