महात्मा गांधी अकसर कृषि प्रधान देश का सपना देखा करते थे, इसी सपने को भारत का भविष्य भी कहा करते थे. गांधी जी इसी सपने को साकार करता हुआ एक किसान राजस्थान के कोटा में दिखाई दे रहा है, जिसने आम की एक ऐसी फसल विकसित की है, जो साल भर फल देने में सक्षम है.

नई दुनिया की रिपोर्ट के अनुसार, कोटा के रहने वाले किशन सुमन 4 बीघा खेत में आम की खेती करते हैं. उनके द्वारा उगाये गए पेड़ साल भर आम देते हैं, जिसकी वजह से इस पेड़ के 4 पौधे राष्ट्रपति भवन में लगाए गए हैं. इस किस्म का नाम किशन ने सदाबहार रखा है. इन पेड़ों में रोग से लड़ने की क्षमता है, जिसकी वजह से फसल बर्बाद होने का डर नहीं रहता. इस पेड़ को गमलों में भी उगा कर फल पाया जा सकता है.

किशन खुद इस किस्म के 22 मदर प्लांट्स लगा कर 300 दूसरे पौधे पैदा कर चुके हैं. उनके ये पौधे राष्ट्रपति भवन की शोभा भी बढ़ा रहे हैं. किशन के मुताबिक, 17 साल पहले उनके आम के बगीचे में एक-दो पेड़ ऐसे थे, जो साल भर फल दे रहे थे. उन्होंने इन पेड़ों पर ध्यान देना शुरू किया और संरक्षित करके नई किस्म विकसित की. फ़िलहाल किशन इन पौधों के पेटेंट की प्रक्रिया पर काम कर रहे हैं, जिससे इन्हें सुरक्षित किया जा सके.

तो किसान भाइयों सोच क्या रहे हो, देख लो आज यहां हम खेती की जानकारी भी दे रहे हैं.