इंसान ने आज भले कितनी भी तरक़्क़ी क्यों न कर ली हो. लेकिन कभी-कभी कुछ लोगों को देखकर लगता है दुनिया अब भी दूसरों के सहारे चल रही है. हमको आज भी अपने आस-पास कई ऐसे लोग मिल जायेंगे, जो अपने छोटे से छोटे काम के लिए भी किसी न किसी का सहारा लेते हैं. कुछ लोगों को उन चीजों की जानकारी भी नहीं होती जो उनकी हर दिन की ज़िन्दगी से जुड़ी होती हैं. किसी को गैस जलाना नहीं आता, तो किसी को खाना बनाना नहीं आता. सोशल मीडिया पर हिन्दुस्तान से लेकर ईरान की राजनीति पर ज्ञान बांट देंगे, लेकिन घर के किचन में कौन सी चीज़ कहां रखी है ये नहीं मालूम होगा. किसे देश का प्रधानमंत्री होना चाहिए इस पर भी अपना विचार रख देंगे. लेकिन घर में गन्दा पड़ा एक गिलास भी नहीं धोयेंगे. कुछ लोग अपने दोस्तों को अपनी ये बातें बड़े कूल होकर बताते हैं जैसे उन्होंने कोई बड़ा तीर मार दिया हो.

हमारी हर रोज़ की ज़िन्दगी से जुड़ी कुछ ऐसी ही चीज़ें जो कुछ लोगों के लिए किसी पहाड़ तोड़ने जितना मुश्किल काम होता है-

1. मुझे तो बैंक का फ़ॉर्म भरना भी नहीं आता.

giz

2. मुझे ये भी नहीं पता कि इनकम टैक्स कैसे भरते हैं?

tumblr

3. ऑफ़िस वाले पीएफ़ कैसे और कितना काटते हैं ये भी नहीं मालूम.

tenor

4. बिजली और पानी का बिल ऑनलाइन कैसे भरते हैं?

steemit

5. जूतों के फीते बांधने में अब भी दिक्कत होती है.

spoki

6. आज भी टाई बांधना नहीं आता है.

giphy

7. शर्ट का बटन टूट जाये, तो इसके लिए भी दर्ज़ी के पास जाना.

giphy

8. कपड़ों में प्रेस करना ये भी नहीं आता.

thread

9. ऑनलाइन टिकट बुक करना नहीं आता.

thehindu

10. सिलेंडर में गैस पाइप कैसे लगाते हैं वो भी नहीं पता.  

youtube

आप में से कितने लोगों को आज भी ये चीज़ें करनी नहीं आती हैं? अगर नहीं आती हैं तो कोई बात नहीं सीखने की कोशिश करें.