दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग का ख़्याल आते ही ज़हन में सबसे पहले बुर्ज खलीफ़ा का नाम आता है और आये भी क्यों न, आखिर ऐसे ही आलीशान शान-ओ-शौकत के लिए सऊदी अरब पहचाना जाता है. सऊदी की इसी शान-ओ-शौकत को और भी दुरुस्त कर रहा है मक्का में बना Abraj Kudai होटल.

10,000 कमरे और 70 रेस्टोरेंट वाले इस होटल को दुनिया का सबसे बड़ा होटल कहा जा रहा है. अनुमान के मुताबिक, इस होटल को बनाने में 3.5 बिलियन डॉलर का खर्च आया था.

इस होटल का 1.4 मिलियन स्क्वायर फुट एरिया यहां की रॉयल फैमिली को समर्पित है. इसके अलावा उनके आने-जाने के लिए यहां हेलिपैड की भी व्यवस्था है.

इस होटल को और भी खास बनाता है इसके दायीं ओर लगा गुम्बद, जिसे दुनिया का सबसे बड़ा गुम्बद कहा जा रहा है.

हालांकि सऊदी की इकॉनमी को देखते हुए इस होटल को 2018 में खोलने की घोषणा की गई है, पर इसके साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि शायद इसे अगले साल तक लोगों के लिए खोल दिया जाये.