जब कोई शख़्स अपनी रोजमर्रा की दुनिया से जेल की दुनिया में दाखिल होता है तो उसे न केवल भावनात्मक स्तर पर, बल्कि मानसिक तौर पर भी कई तरह की चुनौतियों के लिए तैयार होना पड़ता है. कई बार जेल के अंदर अलग-अलग गैंग की मौजूदगी के चलते किसी एक गैंग का हिस्सा बनने पर दूसरे गैंग से जान का खतरा बना रहता है. जेल के अंदर कैदियों और जेल के अफसर के बीच भी चूहे-बिल्ली का खेल चलता रहता है.

खाली दिमाग शैतान का घर होता है. जेल में कैद कई लोग इस कहावत से इत्तेफाक रखते होंगे. जहां कई लोग अलसाई दोपहरी और जेल की सलाखों को निहारते हुए अपना समय बिता देते हैं, वहीं कुछ कैदी ऐसे भी होते हैं जिनका समय लगातार जेल तोड़ने की रणनीतियां बनाने में ही व्यतीत होता है. शायद यही कारण था कि इन जेलों में कई खतरनाक और दुर्लभ हथियार भी पाए जाते हैं.

2005 में एक जर्मन फ़ोटोग्राफर मार्क स्टेनमेट्ज को सैंटा फ्लू, सेले, वॉल्फेनबटेल और लुडविसबर्ग की जेलों की यात्रा करने का मौका मिला था. वहां उन्होंने ऐसे ही कई दुर्लभ हथियारों की तस्वीरों का एक फोटो निबंध तैयार किया, जिनकी मदद से कई कैदी तो फरार होने में भी सफल रहे थे. संसाधनों की कमी और सख्त पहरेदारी के बावजूद ये कैदी अपनी खुराफ़ाती हरकतों से इन हथियारों को एक नई जिंदगी देने में कामयाब रहें

1. शॉटगन

21 मई 1984 में सेले के एक जेल में दो कैदियों ने जेलर को बंधक बनाकर एक कार में फरार होने में कामयाब रहे थे. उनकी सफलता का राज ये शॉटगन थी, जिसे बनाने में इन कैदियों को कई सारे प्रयास करने पड़े थे.

2. Disguised Shiv

ये हथियार 1994 में एक कैदी के कमरे में पाया गया था. उस समय क्रॉस रखना कैदियों के बीच काफी प्रचलित था, लेकिन कई इन्हें हथियार की तौर पर इस्तेमाल करने लगे, तब कहीं जाकर पुलिस को इसका असली मकसद समझ आया.

3. Knuckle Duster

ये हथियार 1993 में वोल्फेनबुटेल जेल में पाया गया था. इस हथियार से चेहरे पर कई खतरनाक घाव किए जा सकते थे.

4. Double barrel Pistol

15 नवंबर 1984 को दो कैदियों ने मेटल वर्कशॉप में घंटों मेहनत के बाद ये पिस्तौल तैयार की थी. हाथ से बनाई गई इस पिस्तौल में स्क्रैप धातु का इस्तेमाल कर लोगों को घायल किया जा सकता था.

5. Mac

इस हथियार को जर्मनी के सैंटा फू जेल के एक गुमनाम कैदी ने बनाया था. 1997 में ये हथियार धातु की वर्कशॉप में पाया गया था. ये एक सामान्य हथियार या फिर बच निकलने वाले हथियार के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता था.

6. Whip

इस हथियार की धार को बढ़ाने के लिए इसमें रेज़र ब्लेड्स का इस्तेमाल किया जाता है. इस हथियार को 1996 में सैंटा फ्लू के जेल से जब्त किया गया था. एक ड्रग एडिक्ट ने इस हथियार को बनाया था क्योंकि वह एक महिला पुलिस अफसर से चाकू द्वारा ड्रग लेने में नाकामयाब रहा था.

7. Saw

इसे भी 1994 में वोल्फेनबुटेल जेल से जब्त किया गया था. द्वितीय विश्व युद्ध में अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके इस हथियार को 1937 में जर्मन सेना ने एक नया रूप दिया था.

8. Shank

इस खतरनाक हथियार को न्यू जर्सी के जेल से जब्त किया गया था और केवल एक स्टील की चम्मच से बनाया गया था. स्पून के खाना रखने वाले सिरे को वैक्स से भर दिया गया था और फिर इसे एक धागे से बांध दिया गया था. इसके बाद चम्मच के पकड़ने वाले सिरे को नुकीला किया जाता है.

9. Small-bore Pistol

इस हथियार को जर्मनी के एक जेल से 1984 में जब्त किया गया था. इसे एक वैध कोंट्राबैंड से तराशा गया था और साथ ही इस पर एक लकड़ी की ग्रिप भी मौजूद थी. विशेषज्ञों के अनुसार, इसकी मजबूती इतनी थी कि इस हथियार से किसी भी अफसर को मार कर फरार हुआ जा सकता था.

10.  Prison Knives

यूं तो जेल के परिसर में चाकू रखना गैर कानूनी है लेकिन जर्मनी में मौजूद सैंटा फू के कैदी नियमों को ठेंगा दिखाने के तौर पर जाने जाते थे. इस चाकुओं के कलेक्शन को सैंटा फू के जेल से हासिल किया गया था. इनमें से एक चाकू तो एक बॉल पेन की तर्ज पर बनाया गया था.

11. ग्रैपलिंग हुक (Grappling Hook)

1987 में इस हथियार की मदद से दो कैदी जर्मनी में मौजूद लुडविग्सबर्ग के जेल से भागने में कामयाब रहे थे. 4.5 मीटर लंबे इस हुक के साथ ही लेदर की बनी एक रस्सी भी मौजूद है. जहां इसे अटकाकर दीवारों को फांदा जा सकता है, वहीं हुक की मदद से लोगों को घायल भी किया जा सकता था.

12. Catapult

इस हथियार को जर्मनी के एक जेल की मेटल वर्कशॉप में बनाया गया था. इसके द्वारा गुप्त मैसेज, ड्रग्स, गन के पार्ट्स को पहुंचाया जा सकता था. इसके अलावा यह लोगों पर खतरनाक चोट कर सकता था. एक कैदी के अनुसार, ये हथियार डैक्कल नामक आर्ट का नमूना है.