बॉक्स ऑफ़िस पर हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही ‘बाहुबली-2’ पहली ऐसी भारतीय फ़िल्म बन गई है, जो 1000 करोड़ रुपये का कारोबार करने में कामयाब हुई है. सोशल मीडिया पर आप इस फ़िल्म से जुड़े कई फ़ैक्ट्स पढ़ और जान चुके होंगे. इसके बावजूद इस फ़िल्म से जुड़ी कई ऐसी बातें हैं, जिन पर लोगों ने ध्यान ही नहीं दिया. अब जैसे फ़िल्म के डायरेक्टर राजमौली को ही ले लीजिये कि फ़िल्म का निर्देशन करने के साथ-साथ उन्होंने इसमें एक्टिंग भी की थी.
चौंक गए न? पर दोस्त ये हकीक़त है. फ़िल्म के पहले पार्ट में दिखाई दिया ये बंदा, तो आपको याद ही होगा?
अरे वही, जो ‘मनोहारी’ गाने से ठीक पहले बाहुबली और भल्लाल देव की यात्रा के दौरान शराब बेचता हुआ दिखाई देता है.
सीन भले ही छोटा-सा था, पर राजमौली ने इसमें भी साबित कर दिया कि लड़का टैलेंटेड है.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़