1986 में आयी रामानंद सागर की रामायण में जिस एक्टर ने जो किरदार निभाया, लोगों के दिमाग में वो वही बन कर रह गया. इसके बाद कई बार टीवी पर रामायण पर आधारित कई शोज़ आये, लेकिन पहली रामायण जैसी दीवानगी किसी के लिए नहीं देखी गयी.

ये ऐतिहासिक शो तीस साल पहले बंद हो गया था. आज इसकी कास्ट पूरी तरह बदल चुकी है, कुछ को तो शायद आप देख कर पहचान भी न पाएं. देखिये अब कैसे दिखते हैं इस शो में काम करने वाले एक्टर्स.

1. अरुण गोविल/ राम

अरुण गोविल ने राम का किरदार ऐसे निभाया था कि उन्हें देखने वाले उन्हें ही भगवान राम समझने लगे थे.

2. दीपिका चिखालिया/ सीता

दीपिका को भी लोगों ने सीता माता मान लिया था. लोग उनके पैर छूने लगे थे.

3. सुनील लेहरी/ लक्ष्मण

सुनील अब पहले से कहीं अधिक अनुभवी लगने लगे हैं.

4. अंजलि व्यास/ उर्मिला

अंजलि ने लक्ष्मण की पत्नी उर्मिला का किरदार निभाया था.

5. दारा सिंह/ हनुमान

दारा सिंह अब हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन इस किरदार ने उन्हें हमेशा के लिए लोगों के दिलों में अमर बना दिया.

6. ललिता पवार / मंथरा

ललिता ने ये नेगेटिव किरदार कुछ यूं निभाया कि लोग सच में उनसे नफ़रत करने लगे थे.

7. सुलक्षणा खत्री/ मांडवी

सुलक्षणा ने भरत की पत्नी मांडवी का किरदार निभाया था.

8. पद्मा खन्ना/ केकयी

ये शायद शो का सबसे मुश्किल किरदार था, जिसके सभी रंग पद्मा ने बखूबी परदे पर उतारे.

9. बाल धुरी/दशरथ

ये रामयाण का सबसे महत्वपूर्ण किरदार था, जिसे बाल ने संजीदगी से निभाया.

रामायण के किरदारों को अगर इन एक्टर्स ने इतने अच्छे से न निभाया होता, तो ये शो लोगों के दिलों पर ऐसी छाप नहीं छोड़ पाता.