शॉपिंग करने के लिए आप अभी साउथ दिल्ली के किसी बाज़ार में घूम ही रहे होते हैं कि आपकी नज़र किसी टॉयलेट को ढूंढ़ने लगती हैं. कई बार टॉयलेट का ये प्रेशर इतना बढ़ जाता है कि हार मान कर आपको किसी रेस्टोरेंट में ही जाना पड़ता है और टॉयलेट इस्तेमाल करने के लिए न चाहने के बावजूद कुछ न कुछ खरीदना पड़ता है.
लोगों की इस परेशानी का हल निकलाने के लिए साउथ दिल्ली म्युनिसिपल कारपोरेशन (SDMC) ने एक बड़ा फ़ैसला लिया है, जिसके तहत आप ऐसे समय में किसी भी होटल और रेस्टोरेंट के टॉयलेट का इस्तेमाल कर सकेंगे. इसके बदले आपको सिर्फ़ 5 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा.

