'दम लगा के हईशा' की सफ़लता के बाद आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर एक बार फिर साथ दिखाई देने वाले हैं. इस बार ये जोड़ी 'शुभ मंगल सावधान' के ज़रिये लोगों को गुदगुदाती हुई नज़र आएगी. फ़िल्म के ट्रेलर में ही ऐसी डायलॉग डिलीवरी देखने को मिल रही है कि लोगों के चेहरे पर मुस्कान अपनेआप आ रही है. हालांकि ये फ़िल्म कितनी सफ़ल होगी, वो तो इसके आने के बाद ही पता चलेगा, पर एक बात तो साफ़ है कि एक बार फिर दर्शको को पैसा वसूल एंटरटेनमेंट मिलने वाला है.
’शुभ मंगल सावधान’ के ट्रेलर में प्यार है, इकरार है और मर्दों वाली प्रॉब्लम भी है!
आर. एस प्रसन्ना ने किया है निर्देशन.
| 13 shares | 1305 views
आपके लिए टॉप स्टोरीज़