पर्दे पर अपनी अदाओं से लोगों को सीटियां बजाने को मजबूर कर देने वाली सनी लियॉन, ज़्यादातर मौकों पर अपने पति Daniel Weber के साथ ही नज़र आती हैं.बॉलीवुड में भी इस जोड़ी को सबसे खूबसूरत जोड़ी का ख़िताब दिया जाता है. हाल ही में इस खूबसूरत जोड़ी ने एक फोटोशूट करवाया, जिसकी तस्वीरें सनी लियॉन ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर साझा की. इन तस्वीरों को देखने के बाद भी समझ जायेंगे कि इस जोड़ी को खूबसूरत जोड़ी का ख़िताब यूं ही नहीं दिया जाता.
अपने पति Daniel Weber के साथ एक खूबसूरत फोटोशूट में कुछ यूं नज़र आईं सनी लियॉन
11 shares | 1166 views
आपके लिए टॉप स्टोरीज़