किसी भी दिमाग घुमा देने वाली पज़ल में एक भी छिपी हुई चीज़ को ढूंढ़ निकालना कई बार बड़ा मुश्किल होता है. अगर आप भी इस बात से सहमत हैं तो निश्चित तौर पर इस पज़ल को सॉल्व करते हुए आपका दिमाग चकरा जाएगा.

ये तस्वीर 1881 की है जिसे Playbuzz ने शेयर किया है. इस तस्वीर में एक, दो नहीं, बल्कि 12 छिपी हुई आकृतियां हैं. ठंडा पानी पीजिए, थोड़ा रिलैक्स हो जाइए और ध्यान से देखकर बताइए कि आप इन तस्वीरों में कितनी छुपी हुई आकृतियों को ढूंढ़ सकते हैं.

हमें मालूम है कि ये पज़ल मुश्किल है, लेकिन कोशिश कीजिएगा कि आप चीटिंग न करें. इस पज़ल को एक चुनौती की तरह लेने की कोशिश करें और जब समय पूरा हो जाए तो आप अपनी क्षमताओं का खुद ही आकलन कर सकते हैं.  अंत में हम आपको इस तस्वीर में छिपी हुई आकृतियों के बारे में बता ही देंगे. 

ये 12 आकृतियां इस प्रकार हैं.

मछली

चेहरा

बंदर

बकरी

बत्तख

खरगोश

गाय

मोर

किताब

हाथी

हड्डी

मगरमच्छ

तो कितनी आकृतियां ढूंढ पाए आप? कमेंट बॉक्स में ज़रुर बताइएगा.

Source: Dailymail