हमारे लिए हर वो बात चौंकाने वाली होती है, जिसके बारे में हम नहीं जानते. भले ही वो जीवन से जुड़ी कोई छोटी सी बात ही क्यों न हो. वैसे ये बात तो सच है कि इंसान ‘गूगल’ नहीं है, जो वो हर बात का लेखा-जोखा अपने दिमाग में समेट सके. लेकिन अपने आस-पास के वातावरण, इतिहास, फ़िल्मों और खान-पान की चीज़ों से जुड़ी बातें तो आपको पता ही होनी चाहिए. अगर आप सोचते हैं कि इन सबको जानने में क्या रखा है, तो मैं आपको बता दूं कि ज्ञान में जितनी वृद्धि हो उतना ही अच्छा है. और ज्ञान ही एक ऐसी चीज़ है जिसे कोई आपसे छीन नहीं सकता और न ही चुरा सकता है. तो नीचे दी गई लिस्ट के माध्यम से बढ़ाइये अपना ज्ञान.