धरती के जीव-जंतुओं-इंसानों की माइक्रोस्कोप से ली गयीं ये 17 तस्वीरें मंत्रमुग्ध कर देंगी

J P Gupta

हम अपनी आंखों से इस संसार की चीज़ों को जैसा देखते हैं, वास्तव में ये दुनिया उससे बहुत ही अलग होती है. इसका सबूत हैं माइक्रोस्कोप से ली गई तस्वीरें. इसकी मदद से खींचीं गई तस्वीरों से किसी भी चीज़ को समझने में वैज्ञानिकों को मदद मिलती है. इसी काम में माहिर हैं Spike Walker. इंग्लैंड के रहने वाले Walker एक पेशेवर Photographer और Zoologist हैं. इन्हें Royal Photographic Society ने इस साल के Scientific Imaging Award से सम्मानित किया है.

आइए एक नज़र डालते हैं Walker द्वारा खींची गई अवॉर्ड विनिंग तस्वीरों पर…

एक Human Egg को Fertilize करने की कोशिश में जुटे कुछ Sperm.

विटामिन C पानी में घुलने के बाद कुछ ऐसा दिखाई देता है.

ये पानी की मकड़ी का मुंह है.

ये चांदनी रात का नज़ारा नहीं, चीनी के क्रिस्टल हैं, जो जिलेटिन के साथ धुल रहे हैं.

ये कोई डिज़ाइन नहीं, एक भवरें के पैरों का सूक्ष्मतम रूप है.

मधुमक्खियों पर रहने वाला एक परजीवी.

दिमाग़ के पिछले हिस्से में पाए जाने वाले न्यूरोन्स.

चूहे के भ्रूण की एक फ़ोटो.

Florets जिनकी मदद से एक पूरा फूल बनता है.

एक बिल्ली के बालों के Sensory Nerve Fibers.

Marine Plankton के लार्वा जो किसी राक्षस जैसे दिख रहे हैं.

Red Valerian पौधे के बीज माइक्रोस्कोप से देखने पर कुछ ऐसे दिखते हैं.

पानी का एक शैवाल(Algae) एक से दो में विभाजित होते हुए.

पानी में एमीनो एसिड के क्रिस्टल्स कुछ ऐसे दिखते हैं.

एक गुलदस्ते के पानी में मौजूद Bacteria और Ciliate Protozoa.

Oxidized Vitamin C के Fractals.

हमारी धमनी का एक Cross-section.

है न ग़ज़ब सूक्ष्म कणों की ये अनदेखी दुनिया! 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं