ताइवान की ये नर्स सोशल मीडिया पर अपनी Hot Pics डाल कर बन गई है Celebrity

Rashi Sharma

दोस्तों इंडिया में किसी हॉस्पिटल में काम करने वाली नर्स हो या किसी दूसरे देश में, हमारे मन में इनकी एक इमेज बानी होती है. लेकिन इन दिनों इंटरनेट पर एक नर्स ने खलबली मचा रखी है. आज हम आपके लिए इस नर्स जिसका नाम Carina Linn है की कुछ फ़ोटोज़ लेकर आये हैं. इन फ़ोटोज़ को देखने के बाद आपको समझ आ जाएगा कि क्यों Carina Linn को ‘World’s Hottest Nurse’ कहा जाता है.

ताइवान में रहने वाली Carina Linn इन दिनों Instagram पर अपनी सेल्फ़ी के चलते रातों-रात लाखों दिलों की धड़कन बन चुकी हैं.

23 साल की Carina ने अपने इंस्टाग्राम पर ऐसी कई सेल्फी पोस्ट की हैं, जिनके कारण उनको सबसे हॉट नर्स बताया जा रहा है.

Carina ताइवान के Min-Sheng General Hospital में काम करती हैं.

Instagram पर कुछ दिनों पहले ही Carina ने बिकिनी और अलग-अलग ड्रेसेज़ में करीब 64 फ़ोटोज़ शेयर कीं.

देखते ही देखते उनकी इन फ़ोटोज़ को देखकर उनके फ़ॉलोवर्स की संख्या 4 लाख से भी ज़्यादा हो गई है.

इस बारे में Carina का कहना है कि उनको ज़रा भी अंदाज़ा नहीं था कि इन फ़ोटोज़ को शेयर करने के बाद उनके फ़ॉलोवर्स की संख्या इतनी हो जाएगी.

इसके साथ ही उन्होंने अपनी आलोचना करने वालों से कहा कि क्या कोई नर्स मॉडल नहीं बन सकती.

Carina ने कहा कि लाखों लोगों ने मेरी फ़ोटोज़ को लाइक किया, इससे वो बहुत खुश हैं.

आइये अब देखते हैं उनकी कुछ और बेहतरीन फ़ोटोज़, जो उन्होंने अपने Instgram अकाउंट पर शेयर की हैं:

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं