पार्टनर चुनते वक़्त हर शख़्स की ख़्वाहिश होती है कि उसका पार्टनर बोल्ड और ब्यूटीफुल हो. मोटे लोगों को अकसर परिवार और दोस्तों के बीच मज़ाक का पात्र बनना पड़ता है. इन छोटी-छोटी बातों के कारण अकसर, मोटापे से ग्रसित लोगों के अंदर ख़ुद को लेकर हीन भावना पैदा हो जाती है.
वहीं अगर हम बात करें ‘सेक्स’ की, तो इसमें भी मोटे लोगों को ही क्रिटिसाइज़ किया जाता है. रिपोर्ट के मुताबिक, यौन संबंध बनाते वक़्त आम लोगों की अपेक्षा मोटे लोगों को ज़्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ता है. अधिक मोटापे के कारण उन्हें यौन संतुष्टि की प्राप्ति नहीं होती, जिस वजह से सेक्स के प्रति उनके अंदर हीन भावना उत्पन्न हो जाती है. मोटा-पतला, ख़ूबसूरत-बदसूरत दरअसल ये सब इंसानी बातें हैं, इन सब में सबसे महत्तवपूर्ण चीज़ है, वो है आपका आत्मविश्वास.
अगर ख़ुद पर भरोसा हो, तो दुनिया भी आपके आगे नतमस्तक हो जाएगी. इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक फ़ोटो वायरल हो रही.
Popular Instagrammer Sarah Sapora ने अपनी कुछ ऐसी तस्वी,रें डालते हुए, एक शक्तिशाली संदेश देते हुए कहा कि, ‘इससे फ़र्क नहीं पड़ता है कि आपकी बॉडी का शेप क्या है और वज़न क्या है. दुनिया आपको पसंद करे न करे आप ख़ुद को ज़रूर पसंद करें.’
Sarah की फ़ोटो सोशल मीडिया पर काफ़ी शेयर होने लगी है.