जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल भारत के तीन प्रमुख पहाड़ी राज्यों में शुमार हैं. लेकिन ये तीनों ही राज्य अपनी संस्कृति, भाषा, पहनावा और खानपान की वजह से एक दूसरे से एकदम भिन्न हैं. इन तीनों राज्यों की ख़ास बात ये है कि उत्तराखंड और हिमाचल एक दूसरे के पडोसी राज्य हैं, जबकि हिमाचल और जम्मू कश्मीर एक दूसरे के पडोसी राज्य हैं. इस तरह से तीनों राज्य सीमांत तौर पर एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. लेकिन आज हम बात उत्तराखंड और हिमाचल की करने जा रहे हैं. क्योंकि इन दोनों राज्यों की भाषा, पहनावा और खानपान एक दूसरे से मिलता-जुलता है. आज हम आपको इन दोनों ही राज्यों की भाषा के कुछ ऐसे Slang Words बताने जा रहे हैं, जिनसे हर पहाड़ी ख़ुद को रिलेट कर सकता है.
1- ओ इजा
ये पहाड़ी (उत्तराखंडी) लोगों का वो सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होने वाला Slang Word है जिसे हर उम्र के लोगों का फ़ेवरेट है. ‘ओ इजा’ का असल मतलब है ‘ओ मां’ या Oh My God!. उत्तराखंड में ‘इजा’ का मतलब ‘मां’ होता है.
2- ठस रे
अगर आप हिमाचल प्रदेश में हैं तो लगभग हर इंसान की ज़ुबान से हर थोड़ी देर बाद ‘ठस रे’ शब्द सुनने को मिल जायेगा. इसका मतलब होता है ‘शांत रहना’ और ‘घबराना’ या अति उत्साहित न होना. जैसे- ठस रे मैं हूं न! ओये ठस रे.
3- बल
ये कोई ‘फ़ोर्स’ या ‘ताक़त’ वाला ‘बल’ नहीं, बल्कि हर पहाड़ी (उत्तराखंडी) का मुख्य बातूनी हथियार है. पहाड़ी लोग जब तक हर बात के पीछे ‘बल’ नहीं लगा देते, वो बात पूरी हो पाती. जैसे- कहां जा रहे हैं ‘बल’? क्या कर रहे हैं ‘बल’?
4- तेर
इस शब्द को देखकर आपको लग रहा होगा कि ये ‘तेरे’ या ‘तुझे’ से रिलेटेड होगा, लेकिन ऐसा नहीं है. हिमाचल में जब कोई शख़्स फ़ुल नशे में रहता है तो उसे ‘तेर हो गई’ या ‘भाई चढ़ गई है’ कहते हैं.
5- बांद
अगर उत्तराखंड घूमने गये हो और किसी लड़के ने आपको ‘यार क्या बांद लड़की है’ कह दिया तो आप पलट कर उसे थप्पड़ मारने की कोशिश न करें. बांद का मतलब होता है ‘आप बेहद ख़ूबसूरत हैं’.
6- लाटा और लाटी
लाटा और लाटी (Lata/Lati) का असल मतलब ‘बेवकूफ़’ या ‘पगला’ होता है. उत्तराखंड में आज भी आप चाहे कितने भी इंटेलिजेंट क्यों न हो जाएं बड़े बुज़ुर्गों के सामने ‘लाटा और लाटी’ ही हो. हालांकि, इस शब्द का इस्तेमाल किसी को नीचा दिखाने के लिए नहीं किया जाता है.
7- खाज
ये कोई दाद-खुजली या किसी लोशन का नाम नहीं है. अगर आप हिमाचल में किसी को ‘बड़ी खाज है तेरे’ कहते हुए सुन लिया तो इसका मतलब होता है, ‘तेरी दिक्कत क्या है भाई’?. साधारण शब्दों में कहें तो ‘भाई क्या प्रॉब्लम है’?.
8- कालू
आमतौर पर डॉग लवर्स अपने पेट का फैंसी नाम जैसे Bosco, Roger, Brownie, Duke और Xolo रखते हैं. लेकिन उत्तराखंड में हर कुत्ते का नाम ‘कालू’ होता है. अगर किसी उत्तराखंडी को किसी भी कलर का कोई ‘कुत्ता’ दिख भी गया तो वो उसे ‘कालू आ जा’ कहकर ही पुकारेगा.
9- बड़का/चाचू
आपको दिखने में ये दोनों शब्द अलग-अलग लग रहे होंगे लेकिन इन दोनों का मतलब सेम है. हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में ‘बड़का’ का मतलब ‘अच्छा इंसान’ होता है और सोलन में ‘चाचू’ का मतलब भी ‘अच्छा इंसान’ ही होता है.
10- होय
उत्तराखंड के कुमाऊं में इस शब्द का इस्तेमाल बहुत ज्यादा होता है. ये हर बात के अंत में लगने वाला वो शब्द हैं जिसमें ये प्रतीत होता है कि आप सामने वाले की से सहमत हैं. जैसे ‘मैं दिल्ली गया था क्या मस्त शहर है यार. सामने वाले हामी- ‘होय’.
बताइये आप इनमें से कौन कौन से पहाड़ी Slang जानते हो?