12 सबसे अजीबो-ग़रीब ऐतिहासिक तथ्य, भले ही आप विश्वास न करें, पर ऐसा सच में हुआ था

Nripendra

इतिहास की पुस्तक में राजा-महाराजाओं और उनकी ऐतिहासिक लड़ाइयों का ज़िक्र ज़्यादा मिलता है. वहीं, प्रारंभिक सभ्यताओं और संस्कृति से जुड़ी भी कई इतिहास की किताबें मिल जाएंगी. लेकिन, देखा जाए, तो विश्व का इतिहास कई रहस्यमयी और कल्पना से परे चीज़ों से भरा पड़ा है, जिनका ज़िक्र इतिहास की पुस्तक में बहुत कम मिलेगा. आपको जानकर हैरानी होगी इतिहास में ऐसी घटनाएं भी घट चुकी हैं, जिन पर विश्वास करना शायद आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है. कुछ ऐसे ही अजीबो-ग़रीब ऐतिहासिक तथ्य हम आपको इस लेख में बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में शायद आपने कहीं पढ़ा न हो.   

1. स्टालिन खींची गई तस्वीरों में सुधार करवाता था   

buzzfeed

ऐसा कहा जाता है कि स्टालिन अपनी खींची गईं तस्वीरों में से उन लोगों को बाद में हटा देता था, जो उसे पसंद नहीं होते थे.    

ये भी पढ़ें : जितना रोचक भारत का इतिहास है, उससे कहीं ज़्यादा रहस्यमयी है, जैसे ये 10 रहस्य आज भी अनसुलझे हैं  

2. रोमन ग्लैडीएटर करते थे उत्पादों का प्रचार   

buzzfeed

रोमन ग्लैडीएटर अक्सर मशहूर हस्तियां बन जाते थे और आज के सेलिब्रिटिज़ की तरह उत्पादों का प्रचार भी किया करते थे.   

3. रंगों को पक्का करने के लिए बासी पेशाब का इस्तेमाल   

buzzfeed

16 वीं शताब्दी के इंग्लैंड में कपड़ा उद्योग के लिए पेशाब इतनी मूल्यवान संपत्ति थी कि इसे कारखानों में उपयोग के लिए विशेष ‘मूत्र के बर्तन’ में एकत्र किया जाता था. दरअसल, बासी पेशाब कपड़ों पर की गई डाई को और पक्का और चमकदार बनाने का काम करता था.   

4. माउथवॉश के रूप में पेशाब का इस्तेमाल    

youngisthan

ऐसा मानना आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता. लेकिन, यह सच्चाई है कि प्राचीन रोमन बासी पेशाब का इस्तेमाल माउथवॉश के रूप में करते थे. दरअसल, इसमें Ammonia नामक तत्व पाया जाता है, जो एक क्लीनिंग एजेंट की तरह काम करता है.   

ये भी पढ़ें : दुनिया के इन 10 ऐतिहासिक तथ्यों को जानने के बाद समय के प्रति आपकी धारणा उलट-पुलट हो जायेगी

5. एक जॉकी, जो मर कर भी जीत गया   

buzzfeed

यह बात 1923 की है. फ्रैंक हेस नाम के जॉकी को दौड़ के बीच में ही दिल का दौरा पड़ा, लेकिन वह घोड़े पर तब तक टिके रहे, जब तक कि वह फ़िनिशिंग लाइन तक नहीं पहुंच गए. यह पहली रेस थी जिसे हेस ने जीता था. लेकिन, दुख की बात है कि यह उनकी आख़िरी रेस भी थी.   

6. लॉर्ड बायरन अपने हॉस्टल में पालतू भालू रखते थे   

buzzfeed

ऐसा कहा जाता है कि लॉर्ड बायरन (प्रसिद्ध कवि और राजनीतिज्ञ) जब कैम्ब्रिज में पढ़ाई कर रहे थे, तब उन्होंने हॉस्टल में अपने साथ एक पालतू भालू को रखा था. दरअसल, उन्हें जानवरों से बहुत प्यार था.   

8. अनोखा फैशन  

buzzfeed

ऐसा माना जाता है कि बवेरिया (Bavaria) की रानी इसाबेल्ला को फै़शन का बहुत शौक़ था. ऐसा माना जाता है कि रानी इसाबेल्ला ने ही निप्पल में पियर्सिंग की शुरुआत की थी.

ये भी पढ़ें : आगरा शहर से जुड़े ये 10 रोचक तथ्य बता रहे हैं कि आख़िर ये शहर सदियों से इतना ख़ास क्यों है

9. विचित्र स्मृति चिन्ह  

buzzfeed

जब तस्वीर खिंचवाना बहुत महंगा हुआ करता था, तब विक्टोरियन इंग्लैंड में लोग स्मृति के लिए अपने रिश्तेदारों की मृत्यु के बाद उन्हें जीवित स्थिति में बैठाकर उनकी तस्वीर खिंचवा लेते थे. तस्वीर जीवित व्यक्ति की लगे, इसलिए कई बार तस्वीर पर आंखों को पेंट भी कर दिया जाता था.  

10. घोड़े के प्रति अनोखा प्रेम   

wikipedia

रोमन सम्राट कैलीगुला ने अपने पसंदीदा घोड़े ‘इन्सिटैटस’ को Consul (रोमन साम्राज्य में एक महत्वपूर्ण पद) बनाने की योजना बनाई. उसे अपने घोड़े से इतना प्रेम था कि उनसे घोड़े के लिए अलग महल दे दिया था, जहां उसके अपने नौकर-चाकर थे, जो दिन-रात उसकी सेवा करते थे.   

11. दवा के रूप में Ketchup  

buzzfeed

1930 के दशक में, डॉ. जॉन कुक बेनेट नामक एक चिकित्सक ने दावा किया था कि टमाटर का उपयोग दस्त और अपच के इलाज के लिए किया जा सकता है. वहीं, उसका टोमेटो केचप नुस्ख़ा दवा के रूप में बेचा जाता था.  

12. बिल्लियों के विरुद्ध युद्ध की घोषणा   

thesprucepets

तेरहवीं शताब्दी में, पोप ग्रेगरी IX ने दुनिया की बिल्लियों के विरुद्ध युद्ध की घोषणा की थी. ग्रेगरी ने जोर देकर कहा था कि काली बिल्लियां विशेष रूप से शैतान की पूजा से जुड़ी हैं.   

आपको ये भी पसंद आएगा
बदलने जा रहा है ‘इंडियन एयरफ़ोर्स’ का नाम! क्या होगा नया नाम? जानिए इसके पीछे की असल वजह
जानते हो ‘महाभारत’ में पांडवों ने कौरवों से जो 5 गांव मांगे थे, वो आज कहां हैं व किस नाम से जाने जाते हैं
Ganesh Chaturthi 2023: भारत में गणपति बप्पा का इकलौता मंदिर, जहां उनके इंसानी रूप की होती है पूजा
ये हैं पाकिस्तान के 5 कृष्ण मंदिर, जहां धूमधाम से मनाई जाती है जन्माष्टमी, लगती है भक्तों की भीड़
क्या आप इस ‘चुटकी गर्ल’ को जानते हैं? जानिए कैसे माउथ फ़्रेशनर की पहचान बनी ये मॉडल
लेह हादसा: शादी के जोड़े में पत्नी ने दी शहीद पति को विदाई, मां बोलीं- ‘पोतों को भी सेना में भेजूंगी’