Old And Rare Photo’s of Delhi: दिल्ली (Delhi), भारत (India) की राजधानी ही नहीं, बल्कि देश के सबसे प्राचीन शहरों में से एक भी है. दिल्ली को पहले ‘इंद्रप्रस्थ’ के नाम से भी जाना जाता था. दिल्ली किसी ज़माने में इन्द्रप्रस्थ की राजधानी हुआ करती थी.19वीं शताब्दी के आरंभ तक दिल्ली में इंद्रप्रस्थ नामक गांव भी हुआ करता था. दिल्ली पर 300 ईसा पूर्व से ही अलग-अलग शासकों ने राज किया. 13वीं शताब्दी में फ़िरोजशाह तुगलक दिल्ली का राजा बना. इसके बाद दिल्ली सन 1206 के बाद ‘दिल्ली सल्तनत’ की राजधानी बनी. इस दौरान दिल्ली पर ‘खिलजी वंश’, ‘तुगलक वंश’, ‘सैयद वंश’ और ‘लोदी वंश’ समेत कुछ अन्य वंशों के शासकों ने राज किया.
ये भी पढ़ें- 100 साल पहले कैसा दिखाई देता था दिल्ली शहर, इन 21 अनदेखी तस्वीरों में देख लीजिये
दिल्ली में आज मुग़ल काल में बने कई ऐतिहासिक स्मारक हैं जो इस शहर को प्राचीन बनाने का काम करती हैं. आज ये प्राचीन स्मारक दिल्ली की ‘आन, बान और शान’ बन चुके हैं. यही दिल्ली की पहचान भी हैं.
चलिए आज आप भी दिल्ली की इन अनदेखी तस्वीरों को देख लीजिये-
1- सन 1979, जामा मस्जिद
2- सन 1951, दिल्ली का दिल ‘कनॉट प्लेस’
3- सन 1966, ‘हुमायूं का मकबरा’ के पास गेहूं की कटाई
4- सन 1972, क़ुतुब मीनार के ऊपर से ग्लाइडर उड़ता हुआ
5- सन 1966, दिल्ली का मशहूर ‘हुमायूं का मकबरा’
ये भी पढ़ें- 100 साल पहले कैसी दिखती थी दिल्ली की मशहूर ‘क़ुतुब मीनार’, देखिये ये 13 ख़ूबसूरत पुरानी तस्वीरें
6- सन 1986, लाल क़िले के पास धूल भरी आंधी
7- सन 1961, दिल्ली का ‘रवीन्द्र भवन’
8- सन 1970, दिल्ली का पालम हवाई अड्डा
9- सन 1966, हुमायूं का मकबरा का मुख्य द्वार
10- सन 1978, दिल्ली Zoo का प्रवेश द्वार
ये भी पढ़ें- दिल्ली के ‘तुग़लक़ाबाद फ़ोर्ट’ की 100 साल पुरानी 13 तस्वीरें मुग़लकालीन इतिहास के क़रीब लेकर जाएंगी
11- सन 1961, डॉ राजिंदर प्रसाद और महारानी एलिजाबेथ की गाड़ियों का दस्ता कनॉट प्लेस से गुज़रता हुआ
12- सन 1973, दिल्ली का मशहूर ‘पटेल भवन’
13- सन 1955, दिल्ली का मशहूर ‘जंतर मंतर’
14- सन 1970, कनॉट प्लेस बारिश के बाद पानी भर गया
15- सन 1957, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल, पत्नी इंद्राणी, सतीश गुजराल और एमएफ हुसैन के साथ
दिल्ली की ये यादगार तस्वीरें आपको कैसी लगी?