मक्का-मदीना की दशकों पुरानी ये 15 तस्वीरें देख कर जान जाओगे कि कितनी मुश्किल थी तब हज यात्रा

Maahi

सऊदी अरब में स्थित मक्का-मदीना (Mecca Medina) मुस्लिम समुदाय का सबसे पवित्र धार्मिक स्थल है. मुस्लिम समुदाय के लिए ये ‘जन्नत का दरवाज़ा’ के तौर पर भी जाना जाता है. इसके साथ ही इसे इस्लाम के पांच प्रमुख स्तंभों में से भी एक माना जाता है. हर मुस्लिम अपनी ज़िंदगी में कम से कम एक बार ‘मक्का-मदीना’ जाने की ख़्वाहिश रखता है. मक्का-मदीना की यात्रा को ही ‘हज यात्रा’ के नाम से जाना जाता है. हर साल लाखों मुस्लिम हज यात्रा पर जाते हैं.

ये भी पढ़ें- दुबई की इन 15 तस्वीरों को देखिए और जानिये पिछले 50 सालों में कितना बदल गया है ये शहर

ddnews

सऊदी अरब के मक्का शहर में एक पवित्र क्यूब आकार का ‘काबा’ स्थित है. इस दौरान हज यात्री इसकी परिक्रमा लगाते हैं और फिर बाद में इसे चूमते हैं. ऐसा करने से ही ‘हज यात्रा’ पूर्ण मानी जाती है. ऐसा माना जाता है कि, अल्लाह की इस पावन धरती पर जो भी मुस्लिम जाता है, उसे जन्नत नसीब होती है और वो अपने जीवन में ख़ूब तरक्की करता है.  

holidify

‘मक्का-मदीना’ मुस्लिम समुदाय के लिए इसलिए भी काफी महत्व रखता है क्योंकि पैगम्बर मुहम्मद साहब ने इसी स्थल पर जन्म लिया था. मुस्लिमों की पवित्र किताब ‘कुरान’ की घोषणी भी यहीं की गई थी.  

चलिए अब आप मक्का-मदीना की इन दशकों पुरानी तस्वीरों के ज़रिए ‘हज यात्रा’ के दर्शन कर लीजिए-

1- सन 1933, मक्का शहर में ‘काबा’ की ख़ूबसूरत तस्वीर

reckontalk

2- सन 1900, मका-मदीना के काबा की तस्वीर

reckontalk

3- सन 1953, मका-मदीना की अल-हरम मस्जिद  

reckontalk

ये भी पढ़ें- दिल्ली की आन, बान और शान जामा मस्जिद का असली नाम पता है? इसका इतिहास बेहद दिलचस्प है 

4- सन 1907, मदीना की अल-नवाबी मस्जिद  

reckontalk

5- सन 1887, मीना वैली में हज यात्रा के दौरान यात्री  

reckontalk

6- सन-1887, मक्का शहर का ख़ूबसूरत दृश्य  

reckontalk

7- सन 1925, जन्नत अल-मुआला कब्रिस्तान में खदीजा का मक़बरा 

reckontalk

8- सन 1953, बसों की छत पर सवार हज यात्री

reckontalk

9- सन 1953, हज यात्री ‘काबा’ के दर्शन को जाते हुए  

reckontalk

10- सन 1965, मदीना अल- मुनव्वराह का द्वारा 

reckontalk

ये भी पढ़ें- इन 20 तस्वीरों में कीजिये आगरा की ख़ूबसूरत ‘मोती मस्जिद’ का दीदार, देखकर सुकून मिलेगा

11- सन 1887, मदीना कुछ ऐसा दिखता था

reckontalk

12- सन 1910, शैतान को पत्थर मारते हज यात्री  

reckontalk

13- सन 1907, खैफ़ और मीना की मस्जिद

https://www.reckontalk.com/mecca-media-photos-history-islam-facts-part-2/

14- सन 1910, विध्वंस से पहले अल-बकी-मदीना  

reckontalk

15- सन 1933, परिवहन के साधन के तौर पर हज यात्री घोड़े गाड़ी का इस्तेमाल करते थे  

reckontalk

पवित्र ‘हज यात्रा’ हर किसी को नसीब नहीं होती.  

आपको ये भी पसंद आएगा
बदलने जा रहा है ‘इंडियन एयरफ़ोर्स’ का नाम! क्या होगा नया नाम? जानिए इसके पीछे की असल वजह
जानते हो ‘महाभारत’ में पांडवों ने कौरवों से जो 5 गांव मांगे थे, वो आज कहां हैं व किस नाम से जाने जाते हैं
Ganesh Chaturthi 2023: भारत में गणपति बप्पा का इकलौता मंदिर, जहां उनके इंसानी रूप की होती है पूजा
ये हैं पाकिस्तान के 5 कृष्ण मंदिर, जहां धूमधाम से मनाई जाती है जन्माष्टमी, लगती है भक्तों की भीड़
क्या आप इस ‘चुटकी गर्ल’ को जानते हैं? जानिए कैसे माउथ फ़्रेशनर की पहचान बनी ये मॉडल
लेह हादसा: शादी के जोड़े में पत्नी ने दी शहीद पति को विदाई, मां बोलीं- ‘पोतों को भी सेना में भेजूंगी’