मेरठ (Meerut) भारत का एक ऐतिहासिक शहर के तौर पर जाना जाता है. भारत में ब्रिटिश शासन के ख़िलाफ़ पहली बार 1857 में विरोध को बिगुल इसी शहर में बाज़ा था. आज भी मेरठ में भारतीय सेना की एक छावनी है. मेरठ देश की राजधानी दिल्ली से 72 किमी उत्तर पूर्व में स्थित है. ये अब राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एन.सी.आर) का हिस्सा है. ये क्रांतिकारी शहर उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर और ज़िला भी है. ये शहर आज उत्तर प्रदेश के सबसे तेज़ी से विकसित और शिक्षित होते क्षेत्रों में से एक है. लेकिन मेरठ को आज भी हम उसके ऐतिहासिक महत्व के लिए ज़्यादा जानते हैं.
ये भी पढ़ें: 100 साल पुरानी इन 30 तस्वीरों में क़ैद है उदयपुर शहर की शाही विरासत के ख़ूबसूरत नज़ारे
मेरठ भारत के सबसे प्राचीन शहरों में से एक भी माना जाता है. प्राचीन काल में इसे ‘हस्तिनापुर’ भी कहा जाता था, जो महाभारत काल में कौरव राज्य की राजधानी हुआ करती थी. कहा जाता है कि सैकड़ों साल पहले हस्तिनापुर गंगा नदी की बाढ़ में बह गयी थी. इसके बाद ये शहर मौर्य सम्राट अशोक के शासनकाल में (273 ईसा पूर्व से 232 ईसा पूर्व) बौद्ध धर्म का केन्द्र भी रहा. मुगल सम्राट अकबर के काल (1556-1605) में यहां तांबे के सिक्कों की टकसाल हुआ करती थी. जबकि 19वीं सदी की शुरुआत से ही मेरठ क्रांतिकारियों का गढ़ रहा है.
चलिए आज इस ऐतिहासिक शहर की दशकों पुरानी तस्वीरें भी देख लीजिये-
1- सन 1880, मेरठ की मुख्य बाज़ार का दृश्य
2- सन 1890, मेरठ का मशहूर कंबोब गेट
3- सन 1857, मंगल पांडे ने इसी जगह पर अंग्रेज़ों के ख़िलाफ़ विरोध का बिगुल बजाया था
4- सन 1910, मेरठ का मशहूर Mustafa Castle
5- सन 1865, ब्रिटिश ऑफ़िसर Edward Hawkshaw का बंगला
6- सन 1890, क्रांतिकारियों को फांसी
ये भी पढ़ें: 100 साल पुरानी इन 17 ऐतिहासिक तस्वीरों में दिखता है एक अलग किस्म का भारत
7- सन 1900, मेरठ का St Johns Church
8- सन 1883, British India Social Life in Meerut
9- सन 1890, मेरठ का मशहूर टॉउन हॉल
10- सन 1900, मेरठ का St Johns School
11- सन 1915, मंकी टैंक मेरठ
ये भी पढ़ें: 100 साल पुरानी इन 17 ऐतिहासिक तस्वीरों में दिखता है एक अलग किस्म का भारत
12- सन 1910, मेरठ ब्रिटिश कॉलोनी रॉयल फ़ील्ड आर्टिलरी 63वीं बैटरी
13- सन 1910, Meerut Cantonment
14- सन 1920, मेरठ का एक प्राचीन मंदिर
15- सन 1880, लड़ाई में ध्वस्त बिल्डिंग
16- सन 1859, हिंदू मंदिर मेरठ
आपको मेरठ की ये ऐतिहासिक यादें कैसी लगी?
ये भी पढ़ें: 100 साल से ज़्यादा पुरानी इन 19 तस्वीरों में क़ैद है कश्मीर का जन्नत सा नज़ारा