अमेरिका (America) का सबसे बड़ा शहर न्यूयॉर्क (New York) दुनियाभर में काफ़ी मशहूर है. ये यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिका का सबसे अधिक आबादी वाला शहर भी है. न्यूयार्क सिटी 1790 से अमेरिका का सर्वाधिक जनसंख्या वाला शहर रहा है. ये अमेरिका की सांस्कृतिक, वित्तीय और मीडिया राजधानी के रूप में भी जाना जाता है. दुनिया के सबसे प्रभावशाली शहरों में शुमार न्यूयॉर्क विश्व व्यापार, वाणिज्य, संस्कृति, मनोरंजन फ़ैशन के लिए दुनियाभर में मशहूर है. संयुक्त राष्ट्र का मुख्यालय स्थित होने के कारण भी ये शहर अन्तर्राष्ट्रीय मामलों का एक प्रमुख केंद्र है.
ये भी पढ़ें: 19वीं सदी की इन 20 बेहद पुरानी और दुर्लभ तस्वीरों में देखिये एक अलग क़िस्म का जापान
न्यूयॉर्क अपने आप में एक राज्य है. इस महानगर में 5 प्रशासनिक इकाईयां ब्रॉन्क्स, ब्रुक्लिन, मैनहटन, क्वींस और स्टेटन द्वीप हैं. वर्तमान में न्यूयॉर्क सिटी की कुल जनसंख्या 84.2 लाख है, जो 790 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल में बसी हुई है. इस वजह से न्यूयॉर्क अमेरिका का सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला शहर भी है, जबकि न्यूयार्क राज्य की अनुमानित जनसंख्या 1.88 करोड़ है, जो अमेरिका में सर्वाधिक है.
चलिए अब दशकों पुरानी तस्वीरों के ज़रिए न्यूयॉर्क का एक टूर कर लीजिये-
1- सन 1951, न्यूयॉर्क सिटी का Aerial View
2- सन 1935, न्यूयॉर्क का मशहूर Times Square इलाक़ा
3- सन 1936, मैनहट्टन और न्यूयॉर्क को जोड़ने वाला Robert F. Kennedy Bridge
4- सन 1930, Statue of Liberty National Monument
5- सन 1935, मैनहट्टन सिटी का Night view
6- सन 1909, निर्माणधीन Manhattan Bridge
ये भी पढ़ें: इन 15 तस्वीरों में देखिए कि कैसे बीते 100 सालों में चीन बन गया ‘सुपर पावर चीन’
7- सन 1940, Astoria Public Pool में गर्मियों का आनंद लेते लोग
8- सन 1930, Municipal Building, Courthouse और Jail
9- सन 1935, न्यूयॉर्क का Greyhound Bus Station
10- सन 1930, न्यूयॉर्क के Prospect Park में अपनी भेड़ों के साथ
11- सन 1935, न्यूयॉर्क का मशहूर Yankee Stadium
12- सन 1933, न्यूयॉर्क का मशहूर Brooklyn Bridge
ये भी पढ़ें: उत्तर कोरिया की ये 22 तस्वीरें वहां की खुफ़ियां ज़िंदगी की कुछ झलक दिखाएंगी
13- सन 1928, न्यूयॉर्क के Fairchild की ख़ूबसूरत बिल्डिंग
14- सन 1931, Fairchild के आसमान में यूएस नेवी का जहाज
15- सन 1925, यूएस आर्मी की परेड में सभी लोग Hats पहने हुए
16- सन 1895, न्यूयॉर्क का मशहूर Herald Square इलाक़ा
17- सन 1942, न्यूयॉर्क की Pearl Street का नज़ारा
18- सन 1940, मैनहट्टन 6th Avenue पर न्यूज़ पेपर पढता एक शख़्स
न्यूयॉर्क गए हो तो बताइये कितना बदल गया है अब ये शहर?
ये भी पढ़ें: समय की सुईयां घुमा कर 100 साल पीछे जायें तो इन 20 फ़ोटोज़ में अलग कोरिया नज़र आएगा