हज़ारों साल पुरानी ‘चीन की दीवार’ से जुड़े इन 20 Facts में छुपे हैं कई ऐतिहासिक राज़

Maahi

दुनिया के 7 अजूबों में ताजमहल (Taj Mahal), पेट्रा (Petra), कोलोसियम (Colosseum), चेचेन इट्ज़ा (Chichen Itza), माचू पिच्चू (Machu Picchu) क्रिस्ट द रेडिमर (Christ the Redeemer) और चीन की दीवार (Great Wall of China) शामिल हैं. हालांकि, इस लिस्ट में अब स्टेच्यू ऑफ़ लिबर्टी (Statue of Liberty), एफ़िल टावर (Eiffel Tower), सिडनी ओपेरा हाउस (Sydney Opera House) समेत 13 अन्य अजूबे भी शामिल हो चुके हैं.  

ये भी पढ़ें- चीन की इस दूसरी दीवार से अंजान है आधी दुनिया, छुपे हैं कई प्राचीन राज़

india.com

आज हम चीन की दीवार (Great Wall of China) के बारे में बात करेंगे. चीन की दीवार अपने निर्माण के समय, मज़बूती और पुराने इतिहास के कारण विश्व प्रसिद्ध है. ये विशाल दीवार मिट्टी और पत्थर से बनी एक क़िलेनुमा दीवार है जिसे चीन के विभिन्न शासकों द्वारा उत्तरी हमलावरों से रक्षा के लिए 5वीं शताब्दी ईसा पूर्व से लेकर 16वीं शताब्दी तक समय-समय पर बनवाया गया था. चीन की ये महान दीवार 2,300 साल से भी अधिक साल पुरानी है.

worldatlas

चलिए विश्व प्रसिद्द ‘चीन की दीवार’ से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों को जान लेते हैं-

1- ये दीवार चीन के पूर्व सम्राट ‘किन शी हुआंग’ की कल्पना थी, इसके 2000 साल बाद ये दीवार बनी थी.

2- इस दीवार के निर्माण का श्रेय किसी एक सम्राट को नहीं, बल्कि कई सम्राटों और राजाओं को जाता है. 

3- इस दीवार को बनाते समय पत्थरों को जोड़ने के लिए चावल के आटे का इस्तेमाल क‌िया गया था. 

4- चीन की दीवार की लंबाई 6400 किमी है, ये दुनिया में इंसानों की बनाई सबसे बड़ी संरचना है. 

lonelyplanet

5- ये एक पूरी दीवार नहीं है, बल्कि छोटे-छोटे हिस्‍सों से मिलकर बनी है. इसमें कई खाली जगहें भी हैं.  

6- अगर ‘चीन की दीवार’ की इन खाली जगहों को जोड़ दिया जाये तो इसकी लंबाई 8848 किमी हो जाएगी. 

7- इस दीवार की चौड़ाई इतनी हैं कि इसमें एक साथ 5 घुड़सवार या 10 पैदल सैनिक गस्त लगा सकते हैं. 

8- ‘चीन की दीवार’ की ऊंचाई एक समान नहीं है, कहीं ये 9 फ़ुट ऊंची तो कहीं पर 35 फ़ुट ऊंची भी है. 

indiatoday

ये भी पढ़ें- ‘चीन की दीवार’ को टक्कर देती, कुंभलगढ़ किले की ये दीवार है दुनिया की दूसरी सबसे मज़बूत दीवार

9. शत्रुओं पर नज़र रखने के लिए ‘चीन की दीवार’ में कई जगहों पर मीनारें भी बनायीं गयी थीं. 

10. चीन की दीवार को पहली बार सन 1970 में आम पयर्टकों के लिए खोला गया था. 

11- यूनेस्को ने सन 1987 में ‘चीन की दीवार’ को विश्व धरोहर सूची में शामिल किया था. 

12- सन 1211 में चंगेज खां ने ‘चीन की दीवार’ को तोड़कर चीन पर हमला किया था.

dailyamazingthings

13- सन 1960 के दशक में लोगों ने इस दीवार की ईंटें निकालकर अपने घर बनाने शुरू कर दिए थे.  

14- ‘चीन की दीवार’ में आज भी चोरी होती है. इसकी एक ईंट चोर बाज़ार में 3 पौंड में बिकती है. 

15- ‘चीन की दीवार’ मानव निर्मित एकमात्र ऐसी संरचना है जिसे अंतरिक्ष से भी देखा जा सकता है. 

16- इस दीवार को बनाने में जो मज़दूर कड़ी मेहनत नहीं करते थे उन्हें इसी दीवार में दफ़ना दिया जाता था.

archdaily

17- चीनी भाषा में इस दीवार को ‘वान ली छांग छंग’ कहा जाता है जिसका मतलब ‘चीन की विशाल दीवार’ होता है.  

18- चीन की दीवार को देखने दुनियाभर से हर साल लगभग 1 करोड़ पयर्टक आते हैं. 

19- आकंड़ों में मुताबिक़ इस दीवार को बनाने में क़रीब 10 लाख लोगों ने जान गवाई थी. इसीलिए इसे दुनिया का सबसे बड़ा कब्रिस्तान भी कहा जाता है.  

20- बराक ओबामा, रिचर्ड निक्सन, रानी एलिज़ाबेथ II और जापान के सम्राट अकिहितो सहित दुनियाभर के करीब 400 नेता इस दीवार को देख चुके हैं. 

edition

बता दें कि चीन द्वारा ये दीवार दुश्मनों से देश की रक्षा के लिए बनाई गयी थी, लेकिन बाद में इसका इस्तेमाल परिवहन और सामान को एक जगह से दूसरी जगह पर पहुंचाने के लिए किया जाने लगा था.

आपको ये भी पसंद आएगा
कोलकाता में मौजूद British Era के Pice Hotels, जहां आज भी मिलता है 3 रुपये में भरपेट भोजन
जब नहीं थीं बर्फ़ की मशीनें, उस ज़माने में ड्रिंक्स में कैसे Ice Cubes मिलाते थे राजा-महाराजा?
कहानी युवा क्रांतिकारी खुदीराम बोस की, जो बेख़ौफ़ हाथ में गीता लिए चढ़ गया फांसी की वेदी पर
बाबा रामदेव से पहले इस योग गुरु का था भारत की सत्ता में बोलबाला, इंदिरा गांधी भी थी इनकी अनुयायी
क्या है रायसीना हिल्स का इतिहास, जानिए कैसे लोगों को बेघर कर बनाया गया था वायसराय हाउस
मिलिए दुनिया के सबसे अमीर भारतीय बिज़नेसमैन से, जो मुगलों और अंग्रेज़ों को देता था लोन