देश की राजधानी दिल्ली से महज 200 किमी की दूरी पर स्थित ‘आगरा’ देश के प्रमुख ऐतिहासिक शहरों में से एक है. आगरा जनसंख्या के हिसाब से यूपी का चौथा सबसे बड़ा शहर है. ये शहर अपनी मुगलकालीन इमारतों के कारण देश का प्रमुख पर्यटन स्थल भी है. आगरा ‘ताजमहल’, ‘आगरा क़िला’ और ‘फतेहपुर सीकरी’ के लिये दुनियाभर में मशहूर है. सालों पहले यूनेस्को इन तीनों ऐतिहासिक स्मारकों को ‘विश्व धरोहर’ घोषित कर चुका है.
आगरा का इतिहास 11वीं शताब्दी से मिलता है. गुजरते वक़्त के साथ यहां हिन्दू और मुस्लिम शासकों ने शासन किया. इसलिए यहां दो तरह की संस्कृति का संगम देखने को मिलता है. आगरा पर्यटन की दृष्टि से यूपी का प्रमुख शहर है. यहां हर साल देश-विदेश से लाखों पर्यटक आते हैं. सांस्कृतिक रूप से आगरा ब्रज क्षेत्र में स्थित है.
सन 1526 में मुगल बादशाह बाबर ने आगरा को अपनी राजधानी बनाया था. इस दौरान 1658 तक ये शहर मुगल साम्राज्य की राजधानी रहा. आगरा में ‘ताजमहल’, ‘आगरा क़िला’ और ‘फतेहपुर सीकरी’ के अलावा ‘अकबर का मकबरा’, ‘चीनी का रोजा’, ‘एतमादुद दौला का मकबरा’, ‘मरियम जमानी का मकबरा’, ‘जसवंत की छतरी’, ‘चौसठ खंभा’, ‘ताज संग्राहालय’, दीवान-ए-आम’ और ‘दीवाने-ए-खास भी बेहद प्रसिद्ध हैं.
चलिए आज आपको इस ऐतिहासिक शहर की कुछ पुरानी तस्वीरें भी दिखा देते हैं-
1- सन 1890, ‘जामा मस्जिद’ फ़तेहपुर सीकरी
2- सन 1885, ‘आगरा क़िले’ में स्थित ‘दीवान-ए-ख़ास’
3- सन 1900, आगरा का मशहूर ‘खुसरो बाग’
4- सन 1880, ‘आगरा क़िले’ में स्थित ‘संगमरमर महल’
5- सन 1920, आगरा में ‘Horse Carriage’ पर सवार लोग
6- सन 1880, ‘ताजमहल’ की ख़ूबसूरत तस्वीर
7- सन 1920, ‘आगरा का क़िला’ कुछ ऐसा दिखता था
8- सन 1887, आगरा के मशहूर ‘ताजमहल’ का प्रवेश द्वार
9- सन 1880, ‘फतेहपुर सीकरी’ का पैनोरमा दृश्य
10- सन 1890, ‘अकबर के मकबरे’ का प्रवेश द्वार
11- सन 1900, आगरा का मशहूर ‘बुलंद दरवाज़ा’
12- सन 1915, आगरा की मशहूर ‘जामा मस्जिद’
13- सन 1920, ताजमहल की एक और शानदार तस्वीर
14- सन 1910, आगरा का ‘इंडिया पैलेस’ और ‘पर्ल मस्जिद’
15- सन 1900, आगरा में ‘Camel Carriage’ की सवारी करते लोग
16- सन 1890, ‘एतमाद-उद-दौला’ के मकबरे का प्रवेश द्वार
17- सन 1920, ‘आगरा रेलवे स्टेशन’ की तस्वीर
18- सन 1900, आगरा स्थित ‘दिल्ली गेट’
19- सन 1880, फ़तेहपुर सीकरी की एक और शानदार तस्वीर
20- सन 1907, आगरा की मशहूर ‘हिरन मीनार’
100 साल पुराने आगरा की ये पुरानी तस्वीरें कैसी लगी आपको?