Ambedkar Jayanti 2022: 20 फ़ोटोज़ में देखिए संविधान की नींव रखने वाले डॉ. अंबेडकर की सफलता की कहानी

Maahi

डॉ. भीमराव अंबेडकर (Bhimrao Ambedkar) का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के मऊ (अंबेडकर नगर) में एक ग़रीब में हुआ था. दलित परिवार से होने के कारण उन्हें कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा. बाबा साहब 14 भाई-बहनों में सबसे छोटे थे, लेकिन वो बचपन से ही पढ़ने-लिखने में बेहद अच्छे थे. वो स्कूल में दाखिला पाने वाले अपने परिवार के पहले सदस्य थे. मुंबई के जिस सरकारी स्कूल से उन्होंने मैट्रिक तक की पढ़ाई की, वो उसके पहले दलित छात्र थे. Ambedkar Jayanti 2022

patheos

सन 1907 में भीमराव अंबेडकर मुंबई विश्वद्यालय पहुंचे. इस दौरान बाबा साहेब कॉलेज में दाखिला पाने वाले भारत के पहले दलित छात्र बने. उनसे पहले कोई दलित छात्र कॉलेज की सीढ़ियां नहीं चढ़ पाया था. छात्र जीवन में वो चाहे जितने भी होनहार रहे हों, लेकिन अन्य दलितों की तरह उन्हें भी हर पड़ाव पर छुआछूत का शिकार होना पड़ा. स्कॉलरशिप पाने के बाद बाबा साहब आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका चले गए. इसके बाद ‘लंदन स्कूल ऑफ़ इकॉनोमिक्स’ में प्रोफ़ेसर बन गए.

wallpapertip

लंदन से लौटने के बाद भीमराव अंबेडकर ने भारत का संविधान लिखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. बाबा साहेब ने जिस दौर में देश की राजनीति में कदम रखा, उस वक्त देश में कांग्रेस का बोल-बाला था. बाबा साहेब को कांग्रेस के नेताओं पर ख़ास यकीन नहीं था. ब्राह्मणों की पार्टी होने की वजह से कांग्रेस में दलित हित की बात नहीं होती थी. कांग्रेस भी बाबा साहब के विचारों की प्रशंसक नहीं थी. कांग्रेस ने पूरी कोशिश की थी कि अंबेडकर को संवैधानकि सभा से दूर रखा जाए, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

wikipedia

आख़िरकार तमाम मुश्किलों का सामना कर डॉ. भीमराव अंबेडकर आज़ाद भारत के पहले क़ानून मंत्री बने. 15 अगस्त 1947 से लेकर 6 अक्टूबर 1951 तक वो आज़ाद भारत के कानून और न्याय मंत्री रहे. चलिए आज बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की कुछ अनदेखी तस्वीरें भी देख लेते हैं-  

ये भी पढ़ें: देशवासियों के नाम डॉ. भीमराव अंबेडकर का आख़िरी संदेश, हर किसी को पढ़ना चाहिए 

1- तत्कालीन राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद से मुलाक़ात करते हुए

wikipedia

2- सूट बूट पहने डॉ. भीमराव अंबेडकर

commons

Ambedkar Jayanti 2022

3- दिल्ली में एक सभा को सम्बोधित करते डॉ. भीमराव अंबेडकर

swarajyamag

4- आम जनता से बातचीत करते डॉ. भीमराव अंबेडकर

forwardpress

5- डॉ. भीमराव अंबेडकरअपने कार्यालय में  

financialexpress

6- डॉ. भीमराव अंबेडकर कांग्रेस के नेताओं के साथ  

thehindu

7- डॉ. भीमराव अंबेडकर एक सभा के दौरान 

forwardpress

8- डॉ. भीमराव अंबेडकर अपने घर बैठे हुए

livemint

9- अपने परिवार के साथ डॉ. भीमराव अंबेडकर

wikipedia

10- डॉ. भीमराव अंबेडकर अपने ऑफ़िस में बैठे हुए 

11- डॉ. भीमराव अंबेडकर और पत्नी सविता

wallpapertip

12- अपने दोस्तों के साथ डॉ. भीमराव अंबेडकर

wikipedia

13- बाबा साहब भीमराव अंबेडकरअपने घर के आँगन में बैठे हुए

drambedkarbooks

14- बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पत्नी सविता के साथ

wikimedia

15- एक रैली के दौरान बाबा साहब भीमराव अंबेडकर

wikimedia

16- डॉ. भीमराव अंबेडकर अख़बार पढ़ते हुए

wikimedia

आप भी हमें बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की पुरानी तस्वीरें शेयर कर सकते हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
नेहरू से लेकर अंबेडकर तक, देखिए लंदन के कितने आलीशान घरों में रहते थे 8 भारतीय नेता