ज़िंदगी (Life) हमेशा एक सी नहीं रहती है. कभी हमारे पास हंसने-खेलने की तमाम वजहें हैं, तो कभी रोने की. कठिन हालातों में अक़सर इंसान टूट कर बिखर जाता है. हम सब कुछ भूल कर बस अपने ग़म में खोये रहते हैं, लेकिन ये भूल जाते हैं कि दुनिया में कई लोग हैं जिनका ग़म हमसे ज़्यादा बड़ा हो सकता है. फिर भी वो हंसते-खेलते ज़िंदगी जी रहे हैं.
ये बातें सिर्फ़ कहने के लिये लिखी नहीं गई हैं, बल्कि कुछ तस्वीरें इस बात का उदाहरण भी हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट की गईं तस्वीरों में दर्द है, लेकिन फिर भी वो मुस्कुराती दिखाई देंगी. पता है क्यों? क्योंकि ये लोग इतने हिम्मती हैं कि मुश्किलों को हंसते-हंसते मात देना चाहते हैं.
ख़ुशियों भरी अनमोल तस्वीरें आपका दिन बना देंगी
ये भी पढ़ें: ये कहानियां साबित करती हैं कि इंसानियत गुज़रे ज़माने की बात नहीं है, ये हमारे आस-पास ही मौजूद है
1. मासूम बचपन
2. इसे कहते हैं खेल भावना
3. बेहद प्यारे लोग
4. वफ़ादार कोई इनसे सीखे
5. पढ़ने और पढ़ाने वाले ऐसे हों, तो दुनिया में कोई अनपढ़ नहीं रहेगा
6. मां की ममता ऐसी ही होती है
7. दुनिया में इंसानियत से बढ़ कर कुछ नहीं
8. एक छोटा सा बच्चा बड़ा मैसेज दे रहा है
9. भावुक कर देना वाला पल
10. दिल छू लेने वाला लम्हा
11. बाप-बेटे का गहरा याराना
12. ये मुस्कान अनमोल है
13. बड़े दिलवाला इंसान
14. सच ही तो कहा है
15. कला है, तो क्या ग़म है?
16. ऐसे लोगों की वजह से इंसानियत पर भरोसा है
17. क्या दिमाग़ लगाया है!
18. आर्टिस्ट के पास घर नहीं, तो उसने बेंच पर भी कई घर बना दिये
19. सेल्फ़ी लेने के लिये फ़ोन होना ज़रूरी नहीं है
20. ऐसा प्यार किसी किसी को नसीब होता है
ये भी पढ़ें: दुनिया भर के बच्चों की वो 17 तस्वीरें, जिन्हें देखकर आपका इंसानियत पर विश्वास मज़बूत हो जाएगा
इन सभी तस्वीरों में आप सबके लिये एक मैसेज भी है. ज़िंदगी कितने ही इम्तिहान क्यों न ले, लेकिन अगर हम हौंसला रखें, तो मुश्किलें ज़्यादा दिन टिक कर नहीं रह पाती.