भारत की आज़ादी के वक़्त भारत और चीन की आर्थिक स्थिति लगभग एक सामान ही थी. लेकिन पिछले 70 सालों में चीन ने जिस तरह से तरक्की की सीढ़ी चढ़ी है उससे पूरी दुनिया हैरान है. चीन आज दुनिया का सुपर पॉवर बन चुका है. चीन आज टेक्नोलॉजी से लेकर इन्फ़्रास्ट्रक्चर तक हर मामले में दुनिया के अन्य देशों के मुक़ाबले कहीं आगे निकल चुका है. लेकिन 50 से लेकर 70 के दशक में चीन भी भारत की तरह ही था. चीन में ग़रीबी पहले भी थी आज भी है.
ये भी पढ़ें- सदियों पुरानी इन 20 तस्वीरों में देखिये चीन का वो रूप, जो अब तक किसी ने शायद ही देखा होगा
आज हम आपको 50 से लेकर 70 के दशक के उस चीन की तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं जिसके यात्री भारतीय यात्रियों की तरह ट्रेन में धक्के खाकर अपने अपने गंतव्य स्थानों तक पहुंचते थे. चीन में आज लोग भले ही ‘मेट्रो से लेकर बुलेट ट्रेन’ में सफ़र करते हों, लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब चीनी लोकल ट्रेन की जनरल बोगियों में धक्के खाते थे.
चलिए आप भी देखिये 70 साल पहले चीन के लोग ट्रेनों में कैसे सफर करते थे-
1-
2-
3-
4-
5-
6-
7-
8-
9-
10-
11-
12-
13-
14-
15-
16-
17-
18-
19-
20-
भारतीय ट्रेन के सफ़र की याद आ गयी न!