अक्टूबर और नवंबर में कौन सा त्यौहार किस तारीख और दिन को पड़ेगा, पूरी जानकारी यहां है

Kratika Nigam

अक्टूबर महीना आते ही त्यौहार और व्रत की लाइन लग जाती है. कुछ लोगों को सारी तारीख़ पता होती है और किसी-किसी को नहीं पता होती है. हिंदू पंचांग के अनुसार सभी लोग जान लो, अक्टूबर और नवंबर के महीने में आने वाले बड़े व्रत और त्यौहारों के बारे में.

अक्टूबर और नवंबर के महीने में करवाचौथ, दशहरा, नवरात्रि, दीपावली और छठ सहित कई बड़े-बड़े व्रत और त्यौहार पड़ेंगे.

ये भी पढ़ें: नीलकंठ पक्षी का भगवान राम से क्या संबंध है, क्यों दशहरे के दिन इसे देखना शुभ माना जाता है?

दशमी श्राद्ध

1 अक्टूबर को दशमी तिथि पड़ रही है, उस दिन उनका श्राद्ध किया जाएगा, जिनका स्वर्गवास किसी भी महीने के कृष्ण या शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को हुआ हो. इस दिन श्राद्ध करने वाले व्यक्ति को कभी पैसों की कमी नहीं होती.

tv9hindi

सर्वपितृ अमावस्या

6 अक्टूबर को पितृपक्ष का आख़िरी दिन होगा. इस दिन नाना का भी श्राद्ध कर सकते हैं. ये श्राद्ध नाती को करना चाहिए इससे उसे बहुत सुख मिलेगा.

asianetnews

शारदीय नवरात्रि प्रारंभ

7 अक्टूबर को नवरात्र का पहला दिन होगा. इस दिन प्रतिपदा तिथि पर घट स्थापना होती है. इस दिन से देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा शुरू होती है.

tosshub

 दुर्गा अष्टमी

13 अक्टूबर को मां दुर्गा के आठवें स्वरूप की पूजा होगी और साथ में हवन और कन्या पूजन भीहोगा.

naidunia

महानवमी

14 अक्टूबर को महानवमी तिथि है. इस तिथि पर दुर्गा मां के आख़िरी स्वरूप सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा होती है और हवन, कन्या पूजन आदि करके मां दुर्गा को विदाई दी जाती है.

patrika

विजयदशमी, दशहरा

विजयदशमी या दशहरा इस बार 15 अक्टूबर को मनाया जाएगा. विजयदशमी को दशहरा इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि इसी दिन मां दुर्गा ने भी दैत्य महिषासुर का वध किया था.

patrika

शरद पूर्णिमा, कोजागर पूजा 

शरद पूर्णिमा या कोजागर पूर्णिमा 19 अक्टूबर को होगी. शास्त्रों के अनुसार, इस दिन चांद की रौशनी में पूरी रात खीर रखकर सुबह खाने से सेहत अच्छी रहती है. कहते हैं उस समय चंद्रमा की किरणों से अमृत गिरता है.

cloudfront

करवा चौथ और अहोई अष्टमी

करवाचौथ का व्रत कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर होता है. इस बार ये तिथि 24 अक्टूबर को पड़ेगी. इसके अलावा 28 अक्टूबर को अहोई अष्टमी होगी.

धनतेरस

कार्तिक माह (पूर्णिमान्त) की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस या धनत्रयोदशी के नाम से जाना जाता है. ये इस बार 2 नवंबर को मनाया जाएगा.

smushcdn

दीपावली, कार्तिक अमावस्या, नरक चतुर्दशी

दीपावली का त्योहार 4 नवंबर को मनाया जाएगा. दिवाली पर घी के दिए राम की अयोध्या वापसी की ख़ुशी में जलाए जाते हैं. इसी दिन नरक चतुर्दशी भी होगी.

picdn

गोवर्धन पूजा

दीपावली के एक दिन बाद यानि 5 नवंबर को गोवर्धन पूजा होगी.

amarujala

भाई दूज

भाई-बहनों त्योहार भाई दूज 6 नवंबर को होगा.

thequint

छठ पूजा

बिहार के लोगों के लिए छठ के व्रत का बहुत महत्व होता है. इस व्रत पर सभी लोग जहां भी हों अपने घर ज़रूर जाते हैं. इस बार छठ का व्रत 10 नवंबर को किया जाएगा.

cdnparenting

कार्तिक पूर्णिमा व्रत

कार्तिक पूर्णिमा के दिन सुबह किसी पवित्र नदी, सरोवर या कुंड में स्नान करना बहुत शुभ होता है. कार्तिक पूर्णिमा का ये स्नान 19 नवंबर को होगा.

helplinetoday

ये सभी पूजा, व्रत और त्यौहार आपके घर में ख़ुशियां और सौहार्द लेकर आएं.

आपको ये भी पसंद आएगा
बदलने जा रहा है ‘इंडियन एयरफ़ोर्स’ का नाम! क्या होगा नया नाम? जानिए इसके पीछे की असल वजह
जानते हो ‘महाभारत’ में पांडवों ने कौरवों से जो 5 गांव मांगे थे, वो आज कहां हैं व किस नाम से जाने जाते हैं
Ganesh Chaturthi 2023: भारत में गणपति बप्पा का इकलौता मंदिर, जहां उनके इंसानी रूप की होती है पूजा
ये हैं पाकिस्तान के 5 कृष्ण मंदिर, जहां धूमधाम से मनाई जाती है जन्माष्टमी, लगती है भक्तों की भीड़
क्या आप इस ‘चुटकी गर्ल’ को जानते हैं? जानिए कैसे माउथ फ़्रेशनर की पहचान बनी ये मॉडल
लेह हादसा: शादी के जोड़े में पत्नी ने दी शहीद पति को विदाई, मां बोलीं- ‘पोतों को भी सेना में भेजूंगी’