भारत के इस मंदिर में रखी है 900 साल पुरानी एक संत की ‘Mummy’, बिना रसायन यूं रखा है सुरक्षित

Nripendra

‘Mummy’ शब्द अपने आप में ही काफ़ी रोमांचक और रहस्य से भरा लगता है. वहीं, इस बात पर विश्वास करना आज भी थोड़ा मुश्किल हो जाता है कि क्या वाक़ई किसी मृत शरीर को हज़ारों सालों तक सुरक्षित रखा जा सकता है? लेकिन, आपको बता दें कि ऐसा संभव है और वैज्ञानिक रूप से भी इस बात को स्पष्ट किया जा चुका है. वैसे इस लेख में हम आपको मिस्र की सैर नहीं, बल्कि भारत में ही रखी 900 साल पुरानी एक संत की ममी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में अधिकांश लोगों को पता नहीं है.    

900 साल पुरानी ‘Mummy’  

detechter

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि दक्षिण भारत के श्री रंगनाथस्वामी मंदिर (श्रीरंगम, तिरुचिरापल्ली) में प्रसिद्ध संत और दार्शनिक गुरु रामानुजाचार्य के असल शरीर को सुरक्षित रखा गया है. इनका यह शरीर 900 साल पुराना बताया जाता है, जिसके दर्शन कोई भी कर सकता है.    

हिंदू धर्म की ख़ास मान्यता   

pixabay

विश्व के सबसे प्राचीन धर्मों में से एक है हिंदू धर्म. इस धर्म की मान्यता है कि सिर्फ़ मृत्यु से ही व्यक्ति को मुक्ति नहीं मिलती, बल्कि उसकी आत्मा का भी सही रूप में मुक्त होना ज़रूरी है. इसलिए, पूरे कर्मकाण्ड के साथ मृत्यु के बाद शरीर का अंतिम संस्कार किया जाता है. वहीं, ईसाई और मुस्लिम धर्म से अलग हिंदू धर्म में मृत शरीर को अग्नि को समर्पित किया जाता है. वहीं, मिस्र की ममी की तरह शरीर को सुरक्षित रखने की परंपरा भी इस धर्म में है. इसी परंपरा के तहत गुरु रामानुजाचार्य के शरीर को सुरक्षित रखा गया है.   

 कौन थे गुरु रामानुजाचार्य?  

dailyo

गुरु रामानुजाचार्य एक भारतीय दार्शनिक, हिंदू धर्मशास्त्री, समाज सुधारक और श्री वैष्णववाद परंपरा के सबसे महत्वपूर्ण प्रतिपादकों (Exponent) में से एक थे. साथ ही इनके दार्शनिक विचारों ने भक्ति आंदोलन को और भी प्रभावशाली बनाने का काम किया था.   

ये भी पढ़ें : कुंभ मेले की पहचान हैं साधु-संत और नागा बाबा, यक़ीन न आए तो ये तस्वीरें देख लो

चंदन और केसर का उपयोग   

wikipedia

जानकर हैरानी होगी कि गुरु रामानुजाचार्य के मृत शरीर को सुरक्षित बनाए रखने के लिए चंदन के पेस्ट और केसर का उपयोग किया जाता है. इसमें कोई रसायन नहीं मिलाया जाता है. वहीं, साल में दो बार केसर के साथ कपूर के मिश्रण का एक कोट शरीर पर किया जाता है, जिसकी वजह से शरीर का रंग गेरुआ दिखाई पड़ता है.   

कोई भी कर सकता है दर्शन  

wikipedia

गुरु रामानुजाचार्य का असल शरीर उनकी मूर्ति के पीछे रखा गया है और सभी भक्तों के दर्शन के लिए खुला है. उंगलियों के नाखूनों से पता लगाया जा सकता है कि यह शरीर असली है. बता दें उनका शरीर श्रीरंगम मंदिर के भीतर पांचवे चक्र के दक्षिण-पश्चिम कोने में रखा गया है. माना जाता है कि यह आदेश स्वयं भगवान रंगनाथ ने दिया था. 

ये भी पढ़ें : एक हज़ार साल पुरानी इस अद्भुत मंगोलियाई ममी ने क्या वाकयी पहन रखे हैं Adidas के जूते?

अपनी मृत्यु के बारे में बता दिया था शिष्यों को  

fineartamerica

माना जाता है कि जब गुरु रामानुजाचार्य का इस पृथ्वी को छोड़कर जाने का वक्त नज़दीक आ गया था, तो उन्होंने इस बारे में उनके शिष्यों को बता दिया था. उन्होंने अपने शिष्यों से कहा था कि वो और तीन दिन तक उनके साथ रहेंगे. माना जाता है कि उन्होंने अपनी अंतिम सांस 1137 ईसा पूर्व में ली थी.   

आपको ये भी पसंद आएगा
बदलने जा रहा है ‘इंडियन एयरफ़ोर्स’ का नाम! क्या होगा नया नाम? जानिए इसके पीछे की असल वजह
जानते हो ‘महाभारत’ में पांडवों ने कौरवों से जो 5 गांव मांगे थे, वो आज कहां हैं व किस नाम से जाने जाते हैं
Ganesh Chaturthi 2023: भारत में गणपति बप्पा का इकलौता मंदिर, जहां उनके इंसानी रूप की होती है पूजा
ये हैं पाकिस्तान के 5 कृष्ण मंदिर, जहां धूमधाम से मनाई जाती है जन्माष्टमी, लगती है भक्तों की भीड़
क्या आप इस ‘चुटकी गर्ल’ को जानते हैं? जानिए कैसे माउथ फ़्रेशनर की पहचान बनी ये मॉडल
लेह हादसा: शादी के जोड़े में पत्नी ने दी शहीद पति को विदाई, मां बोलीं- ‘पोतों को भी सेना में भेजूंगी’