अफ़गान एयरलाइंस की इन 12 तस्वीरों में देखें कैसी थीं उनकी एयरहोस्टेस और पायलट्स की लाइफ़

Akanksha Tiwari

तालिबानी राज में अफ़गानिस्तान में हर ओर तबाही का मंज़र है. हिंसा और दर्द के बीच अफ़गानिस्तान एयरलाइंस पर रोक लग गई थी. बर्बादी और मायूसी के मंजर में एयरलाइंस सेवा फिर से चालू हो गई. पर अब एयरलाइंस का नज़ारा पहले जैसा नहीं है. तालिबानी राज से पहले अफ़गान एयरलाइंस में महिला पायलट और एयरहोस्टेस हुआ करती थीं, लेकिन अब ऐसा नहीं है.  

एयरलाइंस सेवा दोबारा शुरू हो चुकी है, लेकिन अब उसमें एक भी महिला एयरहोस्टेस या पायलट नहीं है. अफ़गान एयरलाइंस के बीते कल की तस्वीरें देखने से पहले इसका आज देखते हैं.

ये भी पढ़ें: इन 20 तस्वीरों में दर्ज है काबुल पर तालिबान के कब्ज़े के बाद अफ़ग़ानिस्तान में मची चीख-पुकार 

1. एरियाना एयरलाइंस से उतरते पायलट दिखे, लेकिन महिलाएं ग़ायब हैं 

news18

2. एयरलाइंस की वेबसाइट पर पोस्ट की पुरुष पायलट और फ़्लाइट अटेंडेंट की फ़ोटो 

news18

अब देखते हैं कि तालीबान राज़ से पहले कैसा हुआ करता था अफ़गान एयरलाइंस का नज़ारा? 

3. काबुल एयरपोर्ट की ये ख़ूबसूरत सी तस्वीर 1960-70 के बीच की है 

pinimg

4. अच्छे दिनों की अच्छी तस्वीर 

messynessychic

5. एयलाइंस में काम करती टैलेंटेड और पॉवरफ़ुल महिलाएं 

pinimg

6. जब एयरलाइंस में काम करने वाले लोग खुली हवा में सांस ले सकते थे 

wp

7. एक बेहतरीन नज़ारा  

org

8. आपको जानकर हैरानी होगी कि Kam एयरलाइंस में 106 महिलाएं काम करती थीं 

news18

9. ये विज्ञापन अफ़गानिस्तान की प्राइवेट एयरलाइंस सैफी का है 

news18

10. एरियाना एयरलाइंस की ये तस्वीर 2002 की है 

chinadailyhk

11. चेहरे पर हंसी और आंखों में कई सपने हैं 

twimg

12. बीते दिन!  

insider

ये भी पढ़ें: अफ़ग़ानिस्तान में आज़ादी, तरक़्क़ी और खुलेपन का वो दौर जो अब सिर्फ़ इन 22 तस्वीरों में ज़िंदा है 

विडंबना ये है कि तालिबान ने अफ़गानिस्तान में तबाही मचा रखी है और हम कुछ नहीं कर पा रहे.  

आपको ये भी पसंद आएगा
बेग़म रोकैया: वो निर्भीक महिला, जिसने मुस्लिम महिलाओं के पहले स्कूल की नींव रखी
क़ुतुबुद्दीन ऐबक: दो बार बेचे जाने वाला वो ग़ुलाम, जिसने क़ुतुब मीनार का निर्माण कराया था
कलाश जनजाति: पाकिस्तान के पहाड़ों में बसा वो समुदाय जो बाहरी दुनिया से अलग जीता है ज़िंदगी
अफ़ग़ानिस्तान का वो हॉन्टेड मिलिट्री आउटपोस्ट, जहां पर रात में सुनाई देती हैं डरावनी आवाज़ें
इन 20 तस्वीरों में देखिए अफ़ग़ान महिलाओं की ख़ूबसूरती की पहचान उनके पारंपरिक परिधान
Gulafroz Ebtekar, अफ़ग़ानी महिला ऑफ़िसर जिसकी तलाश में है तालिबान, बचाती फिर ही है जान