Elon Musk की दूल्हे के अवतार में AI तस्वीरें वायरल, जनता बोली ‘ये तो बिल्कुल रियल है’

Vidushi

आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) ने उन लोगों के लिए एक नई दुनिया के दरवाज़े खोल दिए हैं, जिनका दिमाग काफ़ी क्रिएटिव है. आजकल तमाम तरह की AI एप्स भी आ रही हैं, जिन्होंने कई AI आर्टिस्ट की क्रिएटिविटी को असीमित कर दिया है. आप कुछ भी चीज़ें सोचो, इस एप को सही कमांड दो और इसके रिज़ल्ट कुछ ही सेकेंड में आपके सामने होते हैं, जो आपके होश उड़ाने के लिए काफ़ी हैं.

itchronicles

ये भी पढ़ें: AI Pics: दिल्ली से लेकर मुंबई तक, देखिए AI के नज़रिये से देश की 20 मेट्रो की अतरंगी तस्वीरें

हाल ही में एक वेडिंग फ़ोटोग्राफ़र और AI आर्टिस्ट ने ट्विटर के सीईओ एलोन मस्क को भारतीय दूल्हे के रूप में इमेजिन किया है और इन AI तस्वीरों का रिज़ल्ट हैरान कर देने वाला है. ये तस्वीरें इतनी रियल लग रही हैं कि नेटीजंस को अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा है. ये तस्वीरें rolling_canvas_ नाम के इंस्टाग्राम यूज़र ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं और इसे उन्होंने मिडजर्नी एप से बनाया है.   

instagram

इसमें एक तस्वीर में एलन मस्क शेरवानी पहने हुए दिख रहे हैं और घोड़े पर बैठे हुए हैं. इन तस्वीरों में इंडियन वेडिंग का पूरा फ़ील आ रहा है. सभी तस्वीरों में मस्क स्माइल करते हुए नज़र आ रहे हैं.

instagram

इसके कैप्शन में लिखा है, “ब एलन मस्क की भारतीय शादी हुई थी- मेरी इमेजिनेशन में. उन समय में जब हम अपनी इमेजिनेशन पेपर पर पेंट करते थे से लेकर अब तक जब हम अपने आईडियाज़ AI/कंप्यूटर को बताते हैं और उसे रियलिटी में लेकर आते हैं. इन समयों में ज़िन्दा रहने के लिए और इस बदलाव का हिस्सा रहने के लिए शुक्रगुज़ार हूं. अभी ये श्योर नहीं हूं कि अच्छे के लिए हैं या बुरे के लिए, लेकिन ये हो रहा है. दुनिया बदल रही और तेज़ी से बदल रही है.”   

instagram
instagram

ये भी पढ़ें: AI Photos: अगर ये 7 पावरफुल राजनेता ‘रॉकस्टार’ होते तो कैसे दिखते, AI तस्वीरों को देखकर समझिए 

instagram

इन तस्वीरों के शेयर होते ही नेटीजंस ख़ुद को शांत नहीं रख पाए, क्योंकि ये फ़ोटोज़ काफ़ी रियल दिख रही थीं. एक यूज़र ने लिखा, “यकीन नहीं हो रहा कि ये AI से जनरेट की गई हैं.” आइए आपको इन तस्वीरों पर लोगों के रिएक्शन के बारे में भी बता देते हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
पूर्णा सांथरी: आंखों की रोशनी खोने के बावजूद नहीं मानी हार, IAS बनकर किया मां-बाप का नाम रौशन
बचपन में जिन पेन्सिल की ब्रांड नटराज और अप्सरा को यूज़ करते थे, क्या जानते हो वो सेम कंपनी है?
बस ड्राइवर की बेटी उड़ाएगी एयरफ़ोर्स का जहाज, पाई ऑल इंडिया में दूसरी रैंक, पढ़िए सक्सेस स्टोरी
पहचान कौन? बॉलीवुड का डायरेक्टर जिसके नाम नहीं है एक भी फ्लॉप फ़िल्म, संजय दत्त को बनाया सुपरस्टार
दिल्ली मेट्रो में महिलाओं ने किया कीर्तन, Viral वीडियो देख लोग बोले- ‘लड़ाई-झगड़े से बेहतर है’
कोलकाता में मौजूद British Era के Pice Hotels, जहां आज भी मिलता है 3 रुपये में भरपेट भोजन