एक आर्टिस्ट ने दशकों पुरानी इन 30 तस्वीरों में ख़ूबसूरत रंग भर कर इन्हें यादगार बना दिया है

Kratika Nigam

यादों को हमेशा ज़िंदा रखने का काम तस्वीरें करती हैं. यही एक ज़रिया होता है जिसमें हम अपनों को संजो कर रख पाते हैं. आज से कई दशकों पहले तस्वीरें ब्लैक एंड वाइट हुआ करती थीं. भले ही उनमें रंग न हों लेकिन ये तस्वीरें काले और सफ़ेद रंगों में भी दिल की बात कह देती थीं. मगर क्या आपने इन तस्वीरों को देखते समय सोचा कि अगर इनमें रंग भर दिए जाएं तो ये कैसी लगेगी? आपका तो पता नहीं लेकिन एक आर्टिस्ट ने ऐसा ही किया है. इनका नाम Sébastien de Oliveira है. इन्होंने फ़ोटोशॉप के ज़रिए इन काली-सफ़ेद तस्वीरों को रंगों से भरा है. यक़ीन मानिए ये यादें रंगों से मिलकर और भी ख़ूबसूरत हो गई हैं.

ये रहीं रंगों भरी प्यारी-प्यारी तस्वीरें:

ये भी पढ़ें: पुरानी दिल्ली की इन 20 ऐतिहासिक तस्वीरों में बसी हैं इतिहास की सुनहरी और ख़ूबसूरत यादें

1. 1943 में Jack Delano द्वारा ली गई ये तस्वीर शिकागो के यूनियन स्टेशन की है.

sebcolorisation

2. 1943 में बस इंतज़ार करता लड़का.

sebcolorisation

3. 1939 में टेक्सास की तस्वीर.

sebcolorisation

4. अप्रैल 1943 की ये तस्वीर Maryland के Glen Echo Park की है.

sebcolorisation

5. Gare de l’Est रेलवे स्टेशन पर छुट्टी में बैठे फ़्रांसीसी सैनिक, 1916

sebcolorisation

6. Louisiana के Natchitoches के पास नदी किनारे पिरनिक करती फ़ैमिली की ये तस्वीर 4 जुलाई 1940 की है, जिसे Marion Post Wolcott ने खींचा है.

sebcolorisation

7. Marion Post Wolcott द्वारा ली गई ये तस्वीर 1941 में Worthington के मैरीलैंड में रेस देखते दर्शकों की है.

sebcolorisation

8. वॉशिंगटन की ये तस्वीर 1935 की है.

sebcolorisation

9. ये तस्वीर 1919 में वर्ल्ड वॉर 1 के बाद घर वापस आए अमेरिकन सोल्जर्स की है.

sebcolorisation

10. 1939 में Bergman, Hemphrey Bogart और Michael Curtis ‘Casablanca’ के सेट पर.

sebcolorisation

11. 1942 की इस तस्वीर को Marjory Collins ने लिया है.

sebcolorisation

12. पिट्सबर्ग में बरसात का दिन, ये तस्वीर John Vachon ने जून 1941 में ली है.

sebcolorisation

13. 1937 में Dorothea Lange ने कैलिफ़ोर्निया हाइवे पर ये तस्वीर ली है.

sebcolorisation

14. 1941 की ये तस्वीर युद्ध के दौरान Beach  की है.

sebcolorisation

15. ये तस्वीर 1967 में फ़्रांस की है.

sebcolorisation

16. 1955 में कान्स फ़िल्म फ़ेस्टिवल के दौरान फ़िल्म प्रमोशन के लिए सन बाथ लेतीं एक्ट्रेसेस.

sebcolorisation

17. न्यूयॉर्क के O’reilly Bar की ये तस्वीर 1942 की है इसे Marjory Collins ने लिया है.

sebcolorisation

18. जून 1942 में Arthur Rothstein ने फ़्लोरेंस के अलबामा की इस जगह तस्वीर लेकर शनिवार के व्यस्त नज़ारे को दिखाने की कोशिश की है.

sebcolorisation

19. 1960 में Misfits के सेट पर आराम करती मर्लिन मुनरो और ये तस्वीर Eve Arnold ने ली है.

sebcolorisation

20. न्यू यॉर्क में सेंट्रल पार्क के Bar की तस्वीर Marjory Collins ने 1942 में ली है.

sebcolorisation

21. चेरी बीनने वालों का परिवार की ये तस्वीर 1940 में John Vachon ने ली है.

sebcolorisation

22. 1957 विंबलडन चैम्पियनशिप की विजेता Althea Gibson अपनी साथी Darlene Hard के साथ.

sebcolorisation

23. 1935 में पेरिस के Fun Fair को इंजॉय करतीं लड़किया.

sebcolorisation

24. Audrey Hepburn की ये तस्वीर 1956 की है.

sebcolorisation

25. कार और लड़की की ये तस्वीर 1942 की है.

sebcolorisation

26. फ़्लोरिडा के Sarasota में इन सर्कस गर्ल्स की तस्वीर 1949 में नीना लीन ने ली थी.

sebcolorisation

27. शिकागो में किसी जगह साइकिल पर बैठे इस शख़्स की ये तस्वीर 1941 की है.

sebcolorisation

28. 1939 की ये तस्वीर अमेरिकन पायलट Jacqueline Cochran की है.

sebcolorisation

29. 1943 फरवरी में ये तस्वीर Jack Delano द्वारा Illinois के Blue Island की है, जिसमें The Senise Family Going To The Movie मूवी देखने जा रही है.

sebcolorisation

30. 1948 की ये तस्वीर एक ख़ुशी से झूम रही जोड़ी की है.

sebcolorisation

रंग तो कमाल होते ही हैं और ये कमाल आपको कितना अच्छा लगा?

आपको ये भी पसंद आएगा
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
Optical Illusion: अगर आपका IQ भी है तेज़, तो 10 सेकेंड में ढूंढ निकालिए तस्वीर में छुपा हुआ ‘तोता’
उत्तरकाशी टनल से लौटे मज़दूरों की वो Pics, जिसमें ज़िंदगी को फिर से पाने की ख़ुशी नज़र आती है
20 सेकेंड में इस तस्वीर में छिपी Car ढूंढ निकालेंगे तो पक्का जीनियस कहलाएंगे
साउथ सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं बॉबी देओल, उनसे पहले ये 8 बॉलीवुड स्टार्स कर चुके हैं Debut
पहचान कौन! इस बच्चे का SRK जैसा था स्टारडम, पर बॉलीवुड में नहीं जमा सिक्का, आज है बहुत बड़ा स्टार