रोज़मर्रा की चीज़ों से निकाला क्रिएटिव ट्विस्ट, ये 15 तस्वीरें देख कहोगे, ‘कमाल है आर्टिस्ट का हुनर’

Abhay Sinha

क्रिएटिविटी की कोई सीमा नहीं है. व्यक्ति चाहे, तो अपने दिमाग़ का इस्तेमाल कर क्या नहीं कर सकता है. अब इस ग्राफ़िक डिज़ाइनर Javier Perez को ही ले लीजिए. ये जनाब रोज़मर्रा की चीज़ों का बड़े ही क्रिएटिव तरीके से इस्तेमाल करने के लिए फ़ेमस हैं. ये करते बस इतना हैं कि अपनी ड्राइंग्स में रोज़मर्रा की चीज़ों को जोड़ देते हैं. फिर वो अनोखी तस्वीर सामने आती है, उसकी इनके अलावा किसी ने कल्पना भी नहीं की थी.

तो चलिए देखते हैं इन आर्टिस्ट का मज़ेदार काम.

1. कभी सोचा था कि गुझिया भी डायनासोर की पीठ बन सकती है?

2. डॉगी तो डॉगी है.

3. आज तो बिल्ली मौसी के यहां मछली बनेगी.

cdn3s

Artists Turns Everyday Objects Into Breathtaking Illustrations-

4. गुझिया ही नहीं, शंख भी डायनासोर की पीठ सा लगता है.

cdn3s

5. लो अब बन गए तुम बारह सिंगा.

cdn3s

6. भूख लगे तो हाथी के कान मत खा लेना.

cdn3s

7. जो उड़ने के लिए बने हैं, उन्हें पिंजरे में मत क़ैद करो.

8. सीप भी बन सकते हैं हाथी के कान.

9. ये डायनासोर तो बहुत चटपटा होगा.

cdn3s

10. वैसे किताबें उड़ने का हौसला तो देती ही हैं.

cdn3s

11. जब तक स्विच ऑन है, तब तक बढ़िया.

12. इन बालों की ख़ूबसूरती तो अलग ही है.

cdn3s

13. पेंसिल के छिलकों ने तो कमाल ही कर दिया. 

14. ये लो ऑक्टोपस.

cdn3s

15. कीलें और पेंसिल के छिलके वाक़ई काम की चीज़े हैं.

cdn3s

ये भी पढ़ें: क्रिएटिविटी और काग़ज से एक आर्टिस्ट ने इन 23 टूरिस्ट स्पॉट्स को दिया नया रंग

Artists Turns Everyday Objects Into Breathtaking Illustrations- सही कहते हैं, नज़र बदलो, नज़ारे ख़ुद बदल जाएंगे.

आपको ये भी पसंद आएगा
ये Army Camp है या Restaurant, 10 तस्वीरों में देखिए बेंगलुरु का ये अनोखा रेस्टोरेंट 
10 तस्वीरों में देखें शर्मिला टैगोर की आंखों का जलवा, 60 की दशक में Eyeliner का लाईं थीं ट्रेंड
Xhosa Tribe: इस जनजाति की महिलाएं पहनती हैं यूनिक कपड़े, देखें इस जनजाति की 9 सुंदर Pics
Ocean Photographer Contest की इन 15 फ़ोटोज़ में नज़र आएगी समंदर की दुनिया की अनोखी झलक
Cherry Blossoms की 10 ख़ूबसूरत तस्वीरों को देखकर मौसम के साथ आप भी हो जाएंगे गुलाबी-गुलाबी  
देश के ऐतिहासिक मंदिरों और इमारतों की ख़ूबसूरती देखनी है तो ये 16 तस्वीरें देख लो