इन 17 तस्वीरों में क़ैद है ईरान की इस्लामिक क्रांति से ‘पहले’ और ‘बाद’ की महिलाओं की ज़िंदगी

Abhay Sinha

आज के ईरान और 70 के दशक के ईरान में बड़ा फ़र्क है. जो मुल्क कभी आधुनिक ख़्यालों में पश्चिमी देशों को टक्कर देता था, वो आज एक रूढ़िवादी देश बनकर रह गया है. इसके पीछे वजह 1979 की इस्लामिक क्रांति थी, जिसने 1941 से चले आ रहे शाह मोहम्मद रज़ा पहलवी के शासन को ख़त्म कर दिया.

उसके बाद आयतुल्लाह रुहोल्लाह ख़ोमैनी के अधीन एक लोकप्रिय धार्मिक गणतंत्र की स्थापना हुई. क्रांति के विरोधियों को कड़ी सजाएं दी गईं और शाह को देश छोड़ना पड़ा. इसी के साथ महिलाओं की आज़ादी, खुलापन और मॉर्डन विचार भी दफ़्न हो गए. जिस ईरान में महिलाएं अपनी पसंद का कोई भी कपड़ा पहन सकती थीं, वहां शरिया लागू होने के बाद हिजाब पहनना जरूरी हो गया.

ऐसे में आज हम आपके लिए क्रांति से पहले और बाद की कुछ तस्वीरें लेकर आए हैं, जिन्हें देखकर आप ईरान में महिलाओं की ज़िंदगी में हुए इस बदलाव को बखूबी समझ पाएंगे.

क्रांति से पहले का ईरान

1. तेहरान विश्वविद्यालय में पढ़ाई के दौरान महिलाएं – 1977

bbc

ये भी पढ़ें: 1857 की क्रांति की 22 तस्वीरों में क़ैद है अंग्रेज़ों के ज़ुल्म, भारतीयों के संघर्ष की कहानियां

2. तेहरान में विंडो शॉपिंग करती महिलाएं – 1976

bbc

3. कुछ इस अंदाज़ में पिकनिक मनाती थीं महिलाएं – 1976 

bbci

4. तेहरान के एक हेयर सैलून का नज़ारा – 1977

bbc

5. अंगरक्षकों से घिरे शाह (राइट साइड) से बातचीत करने की कोशिश करती महिला – 1971

bbc

6. आज ईरान में इस तरह के कपड़ों में महिलाओं को नहीं देखा जा सकता  – 1976

bbc

7. 1979 से पहले ईरान में छात्राएं

intpolicydigest

8. ईरानियन पॉप ग्रुप- 1974

dailymail

9. ईरानियन म्यूज़िक ग्रुप – 1970

dailymail

क्रांति के बाद का ईरान

10. हिजाब के ख़िलाफ़ रैली करती महिलाएं – 1979

bbc

11. तेहरान में अमेरिकी दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन – 1979 

bbc

12. शुक्रवार की नमाज़ के लिए जाता परिवार, महिलाओं को आदमियों से अलग बैठने का किया गया इंतज़ाम – 1980

bbc

13. वेस्टर्न वेडिंग ड्रेस खरीदती महिलाएं, जिन्हें वो बंद दरवाज़ों के पीछे सिर्फ़ महिलाओं की मौजूदगी में ही पहन सकती हैं – 1986

bbc

14. जो महिलाएं हिजाब नहीं पहनना चाहतीं वो सिर से पैर तक ढका कोट पहन सकती हैं, जिसमें सिर्फ़ चेहरा नज़र आता है – 2005

bbc

15. महिलाएं स्विम सूट नहीं पहन सकतीं और न ही पुरुष और महिलाएं एक साथ तैर सकते हैं. कैस्पियन सागर – 2005 

bbc

16. हिजाब के समर्थन में रैली – 2005

bbc

17. महिलाओं पर आदमियों के फ़ुटबॉल मैच देखने पर कोई आधिकारिक रोक नहीं है, लेकिन फिर भी उन्होंने स्टेडियम में आने नहीं दिया जाता. ऐसे में एक शॉपिंग सेंटर से मैच देखने की कोशिश करती महिलाएं – 2008 

bbc
आपको ये भी पसंद आएगा
बदलने जा रहा है ‘इंडियन एयरफ़ोर्स’ का नाम! क्या होगा नया नाम? जानिए इसके पीछे की असल वजह
जानते हो ‘महाभारत’ में पांडवों ने कौरवों से जो 5 गांव मांगे थे, वो आज कहां हैं व किस नाम से जाने जाते हैं
Ganesh Chaturthi 2023: भारत में गणपति बप्पा का इकलौता मंदिर, जहां उनके इंसानी रूप की होती है पूजा
ये हैं पाकिस्तान के 5 कृष्ण मंदिर, जहां धूमधाम से मनाई जाती है जन्माष्टमी, लगती है भक्तों की भीड़
क्या आप इस ‘चुटकी गर्ल’ को जानते हैं? जानिए कैसे माउथ फ़्रेशनर की पहचान बनी ये मॉडल
लेह हादसा: शादी के जोड़े में पत्नी ने दी शहीद पति को विदाई, मां बोलीं- ‘पोतों को भी सेना में भेजूंगी’