बेंगलुरु में ऑटो चालक हैं बॉलीवुड के जबरा फ़ैन, इस ट्विटर यूज़र ने तस्वीरें शेयर कर दिखाया नमूना

Vidushi

Bengaluru Auto Twitter Thread : अगर देश में भयंकर ट्रैफिक की बात करें, तो दिमाग़ में सबसे पहला नाम बेंगलुरु शहर का आता है. अब तो ऐसा लगता है कि बेंगलुरु और ट्रैफिक का गहरा याराना हो गया है. आलम ये है कि आए दिन इस शहर के ट्रैफिक से जुड़े मीम्स और फ़नी वीडियोज़ सोशल मीडिया पर शेयर होते रहते हैं. ट्रैफिक के दौरान कुछ लोगों को दिलचस्प कहानियां और तस्वीरें भी मिल जाती हैं, जो वो ट्विटर पर शेयर कर देते हैं.

इसी से जुड़ा हमें एक दिलचस्प ट्विटर थ्रेड मिला है. इसमें Pragyan Mohanty नाम की एक महिला ने कुछ तस्वीरों के ज़रिए बेंगलुरु के ऑटो और उनके चालकों के हिंदी सिनेमा के प्रति प्यार को दर्शाया है. इसमें उन्होंने इस शहर में चलने वाले अलग-अलग ऑटो की तस्वीरें शेयर की हैं, जिनके पीछे कुछ हिंदी मूवीज़ के पोस्टर या उनके टाइटल लिखे हुए हैं.

आइए हम आपको इन दिलचस्प तस्वीरों की झलक दिखा देते हैं.

1- फ़िलहाल रेखा जी ट्रैफ़िक जाम में फंसी हुई है.

2. कोई करण-अर्जुन को जाम हटाने के लिए बुला दो.

PragyanM

3- इनका अलग रौला है.

PragyanM

4. डॉन को पकड़ के दिखाओ तो जानें.

PragyanM

5. हॉर्न कम बजाओ! बॉस आ चुका है.

PragyanM

6. इन जनाब के पोस्टर के लिए तालियां बजती रहनी चाहिए.

PragyanM

7. 90s का जलवा आज भी बरक़रार है.

PragyanM

8. ‘हम आपके हैं कौन’..जब पता चल जाए, हमें भी बता देना.

PragyanM

9. इनसे बचकर रहना रे बाबा.

PragyanM

10. लो आ गया बड़े दिलवाला.

PragyanM

10. ऑटो-ऑटो पर लिखा है पठान के चाहने वालों का नाम.

PragyanM

11. अपुन को KGF मत समझ लेना.

PragyanM

12. बसंती ये ट्रैफ़िक क्यूं नहीं हट रहा है यार.

PragyanM

13. ‘सैफ़’ ट्रेवल्स

PragyanM
आपको ये भी पसंद आएगा
बदलने जा रहा है ‘इंडियन एयरफ़ोर्स’ का नाम! क्या होगा नया नाम? जानिए इसके पीछे की असल वजह
जानते हो ‘महाभारत’ में पांडवों ने कौरवों से जो 5 गांव मांगे थे, वो आज कहां हैं व किस नाम से जाने जाते हैं
Ganesh Chaturthi 2023: भारत में गणपति बप्पा का इकलौता मंदिर, जहां उनके इंसानी रूप की होती है पूजा
ये हैं पाकिस्तान के 5 कृष्ण मंदिर, जहां धूमधाम से मनाई जाती है जन्माष्टमी, लगती है भक्तों की भीड़
क्या आप इस ‘चुटकी गर्ल’ को जानते हैं? जानिए कैसे माउथ फ़्रेशनर की पहचान बनी ये मॉडल
लेह हादसा: शादी के जोड़े में पत्नी ने दी शहीद पति को विदाई, मां बोलीं- ‘पोतों को भी सेना में भेजूंगी’