Bhagvad Gita Influenced These Great Personalities: भगवद् गीता सबसे सम्मानित हिंदू धर्मग्रंथों में से एक है. जिसमें आपको भगवान श्रीकृष्ण के उपदेश पढ़ने को मिलते हैं. जो ना केवल भारतीय बल्कि विदेशियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है. संस्कृत में लिखे गए इसके 700 श्लोक अक्सर कई महान हस्तियों द्वारा उद्धृत किए जाते हैं, जो मानते हैं कि गीता उनके जीवन में एक मार्गदर्शक शक्ति रही है. भगवत गीता को 80 से अधिक विभिन्न भाषाओं में अनुवाद किया गया है. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको उन महान लोगों के बारे में बताते हैं, जिनकी भगवत गीता प्रेरणा रही है (Great Lessons From Bhagvad Gita).
ये भी पढ़ें: 100 साल पुरानी ‘गीता प्रेस’ द्वारा प्रकाशित इन 6 किताबों में मौजूद हैं हिंदू धर्म की प्राचीन गाथाएं
आइए बताते हैं किन लोगों को गीता से प्रेरणा मिली है (Bhagvad Gita Influenced These Great Personalities)-
1- हेनरी डेविड थोरो
प्रसिद्ध अमेरिकी कवि और लेखक, भारतीय फ़िलॉसफी और आध्यात्मिक विचारों से बहुत प्रभावित थे. Walden नामक अपनी प्रसिद्ध पुस्तक में, उन्होंने कई उदाहरणों में भगवत गीता का संदर्भ दिया है. पुस्तक के पहले ही अध्याय में वो लिखते हैं:
“पूर्व के सभी खंडहरों की तुलना में भगवत गीता कितनी अधिक प्रशंसनीय है (How much more admirable the Bhagvad Gita than all the ruins of the East).”
2- जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर
अमेरिकी सैद्धांतिक भौतिक विज्ञानी, ओपेनहाइमर को परमाणु बम के जनक के रूप में जाना जाता है. साथ ही वो द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापान में हिरोशिमा और नागासाकी के परमाणु बम विस्फोटों में शामिल थे. उन्होंने भगवत गीता को संस्कृत में पढ़ा था और पहली परमाणु बमबारी को देखते हुए, उन्हें भगवद गीता के शब्दों की याद आई, जहां कृष्ण अर्जुन को अपना कर्तव्य निभाने के लिए राज़ी करते हैं. उन्होंने कहा-
“अब मैं मृत्यु बन गया हूं, संसारों का नाश करने वाला.” (Bhagvad Gita Great Words)
3- टी.एस एलियट
इस अमेरिकी कवि पर भारतीय फ़िलॉसफ़ी का बहुत बड़ा प्रभाव था. एलियट ने भगवत गीता से कृष्ण-अर्जुन के बीच बातचीत का उल्लेख करते हुए अपनी कविता The Dry Salvages में लिखा है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि “व्यक्ति को व्यक्तिगत लाभ प्राप्त करने के बजाय ईश्वरीय इच्छा का पालन करने की आवश्यकता है”.
4- सुनीता विलियम्स
सुनीता विलियम्स के नाम सबसे लंबे समय तक स्पेसवॉक करने का रिकॉर्ड है. जब वो अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के एक सदस्य के रूप में अपने अभियान पर निकल रही थीं, तो वह अंतरिक्ष में अपने साथ एक गणेश की मूर्ति और भगवत गीता की एक कॉपी लेकर गई थीं.
5- फिलिप ग्लास
अमेरिकी संगीतकार, जिन्हें अक्सर 20वीं शताब्दी के सबसे प्रभावशाली संगीतकारों में से एक के रूप में जाना जाता है. उन्होंने अपने एक काम में भगवद गीता का हवाला दिया है. उन्होंने सत्याग्रह नामक एक ओपेरा की रचना की, जो महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित है. जिसमें परफॉरमेंस के दौरान संस्कृत में गाए जाने वाले भगवद गीता के पाठ भी शामिल थे.
6- एनी बेसेंट
Irish समाजवादी, थियोसोफिस्ट, और महिला अधिकार कार्यकर्ता हैं. जिन्होंने स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान भारतीय गृह-शासन का समर्थन किया था, वे भी भारतीय फ़िलॉसफ़ी के बारे में पढ़ने में रुचि रखती थीं. भगवत गीता का उन्होंने अनुवाद किया था, जिसका शीर्षक The Lord’s Song है.
(Lessons Of Bhagvad Gita)”आध्यात्मिक व्यक्ति को वैरागी होने की आवश्यकता नहीं है, कि दिव्य जीवन के साथ एकता को सांसारिक मामलों के बीच प्राप्त और बनाए रखा जा सकता है, कि उस मिलन की बाधाएं हमारे बाहर नहीं बल्कि हमारे भीतर हैं – ये ही इसका केंद्रीय पाठ है भगवत गीता.
ये भी पढ़ें: भगवान श्री कृष्ण के ये विचार बताते हैं कि आज भी जीवन की सफ़लता का सार भगवत गीता में ही है
7- वॉरेन हेस्टिंग्स
(Hindu Scripture That Inspired Great People)
बंगाल के पहले गवर्नर और भारत के पहले गवर्नर-जनरल ने अंग्रेजी टाइपोग्राफर और प्राच्यविद चार्ल्स विल्किंस का पुरज़ोर समर्थन किया. उन्होंने भगवद गीता का अंग्रेजी में अनुवाद किया था. ऐसा कहा जाता है कि वॉरेन हेस्टिंग्स ने विल्किंस द्वारा अनुवादित भगवत गीता की एक कॉपी ईस्ट इंडिया कंपनी के अध्यक्ष को सौंपी थी.
8- राल्फ वाल्डो इमर्सन
19वीं शताब्दी के लोकप्रिय अमेरिकी निबंधकार, व्याख्याता और कवि का भारतीय फिलॉसफ़ी से परिचय फ्रांसीसी फिलॉसोफ़र विक्टर कज़िन की रचनाओं को पढ़ते हुए हुआ था. शास्त्र के बारे में उनके शब्द हैं-
“मैं भगवद गीता के लिए एक शानदार ऋणी हूं. यह ऐसा था जैसे एक साम्राज्य ने हमसे बात की, कुछ भी छोटा या अयोग्य नहीं, बल्कि बड़ा, शांत, सुसंगत, एक पुरानी बुद्धि की आवाज़ जिसने दूसरे युग और जलवायु का विचार किया था. इस तरह उन सवालों का निपटारा किया था जो हमें परेशान करते हैं.
भगवद् गीता सच में ज़िंदगी बदल सकती है.