Bhai Dooj 2021: अपने भाई-बहन को ये 35+ Bhai Dooj Quotes और Wishes भेजकर विश करें

Kratika Nigam

भाई दूज का त्यौहार हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल कृष्णपक्ष की दूज को मनाया जाता है. इस त्यौहार के भाई और बहन के बीच के प्यार को दर्शाता है. इस दिन बहन अपने भाई के टीका लगाती है और एक-दूसरे को गिफ़्ट देते हैं. भाई-दूज भाई-बहन के मज़बूत रिश्ते का पर्व है. इस त्यौहार को मनाने के लिए जो भाई-बहन पास हैं उन्हें एक-दूसरे को बुलाने की ज़रूरत नहीं है, लेकिन जो दूर हैं उन्हें हुलाने के लिए ये प्यारी-प्यारी Quotes और Wishes भेजकर बुलाया जा सकता है.

ये रहीं वो Quotes और Wishes:

ये भी पढ़ें: Diwali 2021: अपने दोस्तों और प्रियजनों को ये 40+ Diwali Quotes और Wishes भेजकर दें शुभकामनाएं

1. आए ये दिन जिसका थे इंतज़ार

कर लूंगी अब मैं भी अपने भाई का दीदार
आ गया है दिन भाई दूज का
मिल जाएंगी आज मुझे ख़ुशिया हज़ार!

2. भाई दूज का है आया शुभ त्यौहार

बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार
भाई बहन का ये अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट
बना रहे ये बंधन हमेशा 
भाई दूज की शुभकामनाएं!

ये भी पढ़ें: भाई दूज के दिन क्यों की जाती है चित्रगुप्त जी की पूजा, क्या है इसका महत्व?  

4. लाल गुलाबी रंग है, झूम रहा संसार

सूरज की किरणें, ख़ुशियों की बहार
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार
बधाई हो आपको, भाई दूज का त्यौहार
भाई दूज की शुभकामनाएं

5. भाई-बहन का रिश्ता बड़ा ही प्यारा होता है

इस प्यार को तो भगवान भी तरसता है
मेरी तो रब से यही दुआ है 
सभी भाई-बहन में प्यार बना रहे
और कोई भी उन्हें अलग न कर पाए.
‘Happy Bhaidooj’!

7. प्यारे भैया घर मेरे आना

मुस्कुरा कर गले मुझे लगाना
मिठाई और खाना खा कर जाना
दुआएं लेकर मेरी जाना
Happy Bhai Dooj!

8. राजा भैया जल्दी से आजा

मिलकर अपनी बहन से
कर ले पुरानी यादें ताजा
लगवा कर तिलक माथे पर
भाई दूज का फ़र्ज़ निभा जा
भाई दूज की शुभकामनाएं!

10. भाई तेरे मेरे प्यार का बंधन

प्रेम और विश्वास का बंधन
तेरे माथे पर लगाऊं चंदन
मांगू दुआएं तेरे लिए हर पल
हैप्पी भाई दूज

ये भी पढ़ें: Bhai Dooj 2021: जानिए बहन-भाई के त्यौहार ‘भाईदूज’ से जुड़ी एक रोचक पौराणिक कथा

8. फ़िक्र है, हर गली में ज़िक्र है

आ रहा है भाई बहन से मिलने
लेकर प्रेम और उपहार
चलो बहनों करें भाई का सत्कार
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!

13. आसमां में हैं जितने तारे उतनी ख़ुशी मिले तुम्हें

सूरज की रौशनी जितना नाम हो तुम्हारा
उन्नति की राह मिले तुम्हें
इसी दुआ के साथ 
भाई दूज की ढेर सारी शुभकामनाएं!

14. प्रेम और ख़ुशी का है ये दिन

भाई से मिलन का है ये दिन
आंखें बिछाए बैठी हूं
जल्दी आ भाई, मुझे गले से लगा भाई
हैप्पी भाई दूज!

16. आरती की थाली मैं सजाऊं

कुमकुम और अक्षत से तिलक लगाऊं
तेरे उज्जवल भविष्य की कामना करूं
 संकट ना आए तुझ पर कभी ऐसी दुआ करूं
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!

17. खट्टा इतना कि नींबू भी फ़ीका पड़ जाए

मीठा इतना के रसगुल्ला भी फ़ीका पड़ जाए
प्यार और विश्वास इतना कि भगवान भी ना तोड़ पाए
दोनों मिल जाए तो रिश्तों की चमक बढ़ जाए
Happy Bhai Dooj!

19. तोड़े से भी ना टूटे ये रिश्ता

भाई दूज पर और गहरा होता है ये रिश्ता
थोड़ा खट्टा, थोड़ा मीठा, सबसे प्यारा, 
ऐसा होता है भाई बहन का रिश्ता
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!

20. फूल बरसाओ, चंदन का टीका लगाओ

आज मेरा भाई मेरे घर आया है
लेकर तोहफे में बचपन की यादें
भाई-बहन का रिश्ता निभाया है
हैप्पी भाई दूज

22. भाई जब मेरे घर आया

मेरा दिल बहुत हर्षाया
प्रेम से मैंने तिलक लगाया
प्रेम से भाई दूज मनाया
Happy Bhai Dooj!

23. थोड़ी सी चंचल, थोड़ी सी नखराली

मेरी बहना है सबसे प्यारी
रखती है मेरी हर बात का ध्यान
देती है मुझे ढेर सारी दुआ और प्यार
हैप्पी भाई दूज!

25. मेरे दिल की यही कामना है

मिली तुम्हें ख़ुशियां हज़ार
कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे
यूं ही बना रहे ये प्यार का बंधन
भाई दूज की शुभकामनाएं!

26. भाई दूज का त्यौहार है

बहन मांगे भाई से ढेर सारा प्यार
तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर
देती आशीर्वाद ख़ुश रहो हर पल हर दिन
Happy Bhai Dooj!

28. ना मांगू मैं कोई सोना चांदी

ना मांगू मैं कोई महंगा उपहार
बस मुझ से मिलने आओ भाई
प्रेम से बने पकवान खाओ भाई
Happy Bhai Dooj!

29. पुरानी यादें, पुरानी बातें

भाई-बहन की वो चुलबुली शरारतें
कर लो फिर से ताज़ा 
भाई दूज के अवसर पर
हैप्पी भाई दूज

31. तितली उड़ी फूल पर चढ़ी

बहनों उठी छत पर चढ़ी
आया भाई बहन के घर
बहन तिलक लगाने मचल उठी
Happy Bhai Dooj!

32. एक बहन का प्यार 

भाई के लिए सबसे बड़ी दौलत होती है
सब कुछ ख़र्च हो जाता है 
लेकिन प्यार के वो खज़ाने 
याद रहते हैं
हैप्पी भाई दूज!

34. महलों की रानी, मेरी बहना प्यारी,

दुआ है मेरी रब से जारी
खुश रहे तू सदा प्यारी बहना
भाई दूज की शुभकामनाएं!

35. ना मुझे दौलत का शौक़ है

ना मुझे शोहरत का शौक़ है
मुझे तो बस भाई तेरे
मीठे बोल और प्यार का शौक़ है
Happy Bhai Dooj!

patrika

37. ख़ुश क़िस्मत होती है वो बहने जिन्हें भाई मिलता है

ख़ुश क़िस्मत होता है वो भाई जिसे बहन का प्यार मिलता है
ख़ुश क़िस्मत होते हैं लोग जिन्हें ये संसार मिलता है
भाई दूज के त्यौहार की सभी को शुभकामनाएं!

38. रूठकर तू क्यों बैठा है भाई

अब मुझसे बात कर हो गई ग़लती मुझसे
अब अपनी बहन को माफ़ कर 
बिन तुझसे बात किए कैसे कटेगा वक़्त मेरा 
देख फ़लक की ओर चांद की तन्हाई एहसास कर

toiimg

39. नासमझ है तेरी गुड़िया

गुस्ताख़ी उसकी माफ़ कर 
पड़ गई जो धूल स्नेह पर 
चल उसको अब साफ़ कर.

40. भाई दूज के इस पावन अवसर पर 

आपकी हर मनोकामना पूरी हो 
और वो हर चीज़ आपके पास रहे 
जो आप के लिए ज़रूरी हो 
हैप्पी भाई दूज

दिल खोलकर इस भाई दूज पर अपने भाई-बहनों के साथ प्यार बांटे, मिठाई खाएं और ख़ुशियां मनाएं!

Designed By: Nidhi Tiwari

आपको ये भी पसंद आएगा
India’s Tribal Festivals: ये हैं 8 भारतीय आदिवासी फ़ेस्टिवल जहां हमें दिखता है रंग-बिरंगा भारत
केरल में मनाया जाता है ऐसा त्यौहार, जहां पुरुष महिलाओं की तरह सोलह श्रृंगार करके जाते हैं
ग्रीस की होली: भारत की तरह रंगों से नहीं, बल्कि आटे से जमकर खेली जाती है होली
कहीं आत्मा को खिलाते हैं खाना तो कहीं फेंकते हैं आटा, ये हैं दुनिया के 5 अजीबो-ग़रीब त्यौहार
Diwali 2022 Quotes In Hindi: अपने दोस्तों और प्रियजनों को ये 40+ Diwali Quotes और Wishes भेजकर दें दिवाली की शुभकामनाएं
11 या 12 अगस्त! जानिए कब है रक्षाबंधन, कब बांधी जाएगी राखी और कौन से दिन है शुभ मुहूर्त?