अनुष्का शर्मा कांस फ़िल्म फ़ेस्टिवल में करेंगी डेब्यू, जानिए और कौन भारतीय सेलेब्स होंगे हिस्सा

Vidushi

Cannes 2023 Indian Celebs : 76वें कांस फ़िल्म फ़ेस्टिवल (Cannes Film Festival 2023) का आयोजन आज यानी 16 मई 2023 से 27 मई 2023 तक कान के पैले डेस फ़ेस्टिवल एट डेस कॉन्ग्रेस डी कान्स में किया जाएगा. रुबेन स्टलंड इस साल के जूरी अध्यक्ष होंगे. जानकारी के लिए बता दें कि कांस फ़िल्म फ़ेस्टिवल फ्रांस में आयोजित हर साल होने वाला एक फ़िल्म समारोह है, जो दुनिया भर की अलग मूवीज़ सहित कई तरह की डॉक्यूमेंट्रीज का भी प्रदर्शन करता है.

आइए आपको बता देते हैं कि इस साल कौन-कौन से भारतीय इस फ़िल्म फ़ेस्टिवल में शरीक़ होने वाले हैं.

अनुष्का शर्मा

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा पहली बार कांस के रेड कार्पेट पर अपने जलवे बिखेरती नज़र आएंगी. जी हां, अनुष्का का इस साल कांस में डेब्यू है. उनकी उपस्थिति की पुष्टि भारत में फ्रांसीसी राजदूत इमैनुएल लेनैन ने की, जिन्होंने पहले अभिनेता और विराट कोहली से मुलाकात की थी.

ये भी पढ़ें : मिलिए नोएडा के राघव भाटिया से जिनका संगीत 76वें कान्स फ़िल्म फ़ेस्टिवल तक पहुंच गया है

मानुषी चिल्लर

पूर्व मिस वर्ल्ड और एक्ट्रेस मानुषी चिल्लर भी इस साल कांस में नज़र आएंगी. उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू अक्षय कुमार स्टारर ‘सम्राट पृथ्वीराज’ से किया था.

डॉली सिंह

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर भी अपना कांस में इस साल डेब्यू कर रही हैं. उन्होंने इस बारे में कहा है, “कान्स फ़िल्म फेस्टिवल भारतीय कलाकारों के लिए अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का एक महत्वपूर्ण मंच रहा है. वर्षों से भारतीय प्रतिभा ने न केवल भारतीय सिनेमा को विश्व मंच पर लाया है, बल्कि सांस्कृतिक बाधाओं को तोड़ने और क्रॉस-सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने में भी मदद की है.”

अदिति राव हैदरी

अदिति राव हैदरी ने कांस में अपना डेब्यू साल 2022 में किया था और सबको अपने स्टनिंग लुक्स से हैरान कर दिया था. वो दूसरी बार भी ये फ़िल्म फ़ेस्टिवल अटेंड करेंगी और लोरियल पेरिस का प्रतिनिधित्व करेंगी.

एंड्रिया केविचुसा

एंड्रिया केविचुसा, जिन्होंने बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना के साथ फ़िल्म अनेक के जरिए बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की, वो भी कान्स 2023 में नागालैंड का प्रतिनिधित्व करती नज़र आएंगी.

ऐश्वर्या राय बच्चन

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन कई बार कान्स फ़िल्म फ़ेस्टिवल में नज़र आ चुकी हैं. लॉरियल पेरिस की ब्रांड एंबेसडर इस समारोह में महिलाओं के सशक्तिकरण का झंडा ऊंचा करेंगी.

सारा अली ख़ान

सारा अली ख़ान भी इस साल कांस में अपना डेब्यू करेंगी. बीती रात सारा को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. एक्ट्रेस कान्स में शामिल होने के लिए रवाना हुई थीं.

ईशा गुप्ता

ईशा गुप्ता अपने ग्लैमर के साथ विश्व स्तर पर चमकना जारी रखती हैं और दुनिया भर में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने फैशन विकल्पों के साथ स्टाइल स्टेटमेंट बनाती हैं. इस साल ईशा गुप्ता केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन के नेतृत्व में विशेष रूप से तैयार पदनाम में रेड कार्पेट पर चलेंगी.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल