Chhath Puja 2022: कब है छठ पूजा, नहाय-खाय, खरना की तिथि से लेकर पूजन सामग्री तक, यहां जानिए

Kratika Nigam

Chhath Puja 2022: दिवाली के 6 दिन बाद छठ पूजा कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाई जाती है. छठ को बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश सहित देश के कई हिस्सों में पूरे विधि-विधान से मनाया जाता है. शास्त्रों के अनुसार, छठ पूजा का व्रत संतान प्राप्ति और उसके बेहतर ज़िंदगी के लिए रखा जाता है, लेकिन अब लोग अलग-अलग मन्नतों के लिए भी छठ करने लगे हैं. छठ का व्रत तीन दिनों तक चलता है. इस दिन सूर्य देव की पूजा होने की वजह से इसे सूर्य षष्ठी भी कहा जाता है.

Image Source: tosshub

Chhath Puja 2022

ये भी पढ़ें: Bhai Dooj से जुड़े रीति-रिवाज़, कहीं भाई को देते हैं श्राप, तो कहीं पढ़ते हैं अजीबो-ग़रीब मंत्र

आइए, नहाय खाए से शुरू होने से लेकर अर्घ्य देने की तिथि तक छठ के बारे में सबकुछ जानते हैं?

Image Source: zeenews

छठ पर्व 2022 तिथियां

छठ की शुरुआत 28 अक्टूबर से नहाय खाए से होगी. फिर 29 अक्टूबर को खरना होगा. इसके बाद, 30 अक्टूबर को महिलाएं डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देंगी और 31 अक्टूबर को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पूजा का समापन करेंगी.

Image Source: indiatv

पहला दिन

छठ पूजा के पहले दिन को नहाय खाय कहा जाता है इस दिन स्नान करने के बाद पूजा की जाती है और फिर चना दाल, लौकी की सब्जी और चावल का प्रसाद खाया जाता है.

Image Source: news18

दूसरा दिन

छठ पूजा के दूसरे दिन को महिलाएं लकड़ी के चूल्हे पर गुड़ की खीर बनाती है, जिसे खरना कहा जाता है. इसे खाने के बाद ही 36 घंटे का निर्जला व्रत प्रारंभ हो जाता है.

Image Source: wikimedia

तीसरा दिन

छठ पूजा के तीसरे दिन जिन महिलाओं ने व्रत रखा होता है वो डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देती हैं.

Image Source: tosshub

चौथा दिन

छठ पूजा के चौथे दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद 7 या 11 बार परिक्रमा की जाती है. इसके बाद व्रत तोड़ा जाता है.

Image Source: toiimg

अर्घ्य का समय

छठ पूजा में सूर्यदेव के अर्घ्य देने का विशेष महत्व होता है. इसलिए पहला अर्घ्य शाम को डूबते हुए सूरज को 30 अक्टूबर के दिन शाम 5 बजकर 37 मिनट तक दिया जाएगा. वहीं सोमवार 31 अक्टूबर को उगते हुए सूर्य को सुबह 6 बजकर 31 मिनट पर अर्घ्य दिया जाएगा.

Image Source: tosshub

छठ पूजा की सामग्री

बांस की दो-तीन टोकरियां जिनमें प्रसाद रखा जाता है. इसके अलावा, शहद, पान और साबुत सुपारी, कैराव, कुमकुम, कपूर, मिठाई, चंदन, बांस या पीतल के बने तीन सूप, थाली, दूध और पानी के लिए गिलास, लोटा, नई साड़ी लड़कों के लिए कुर्ता पजामा, चावल, लाल सिंदूर, धूप और बड़ा दीपक, पानी वाला नारियल, गन्ना जिसमें पत्ता लगा हो, सुथनी और शकरकंदी, हल्दी और अदरक का पौधा जो हरा हो तो अच्छा रहता है, नाशपाती और बड़ा वाला मीठा नींबू, जिसे टाब भी कहते हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
31 Photos में देखें देश की इन 11 जगहों में ‘छठ पर्व’ की रौनक, 2 साल बाद फिर से रौशन हुए घाट
Chhath Puja Ke Geet: छठ के पावन पर्व पर इन 10 गीतों से छठ पूजा को यादगार बनाएं
Chhath Puja 2022: जानिए ‘छठ पूजा’ के मौके पर महिलाएं क्यों पहनती हैं ‘सूती साड़ी’
Scoopwhoop Hindi का नया Campaign #JagFirSeJagmag, जानिए क्या है ख़ास
कौन हैं ‘छठ मइया’ और क्यों मनाते हैं छठ का त्यौहार? इसके जुड़ी ये चार कहानियां जान लो
Chhath Pooja 2021: अपने दोस्तों और फ़ैमिली को ये 35+ Chhath Quotes और Wishes भेजकर विश करें