इन 15 देशों में Christmas Day 25 दिसंबर को नहीं, बल्कि 7 जनवरी को मनाया जाता है, वजह है बेहद ख़ास

Abhay Sinha

ईसाई समुदाय के लोगों के लिए 25 दिसंबर बेहद ख़ास तारीख़ है. इस दिन ईसा मसीह का जन्म हुआ था. यही वजह है कि दुनिया के ‘ज़्यादातर’ देश इस दिन को ‘क्रिसमस डे’ (Christmas Day) के रूप में मनाते हैं. 

visitoslo

यहां पूरी दुनिया के बजाय ज़्यादातर शब्द का इस्तेमाल इसलिए किया गया है, क्योंकि कुछ रूढ़िवादी देश ऐसे भी हैं, जो क्रिसमस 25 दिसंबर के बजाय जनवरी महीने में मनाते हैं. 

ऐसा करने वालों में रूस समेत मध्य-पूर्व के कई देश हैं, जो पश्चिमी देशों और बाकी दुनिया से अलग 7 जनवरी को क्रिसमस मनाते हैं. यानि दोनों के बीच 13 दिन का गैप होता है.

ये है कारण-

दरअसल, इसके पीछे वजह ग्रेगोरियन और जूलियन कैलेंडर में अंतर होना है. ग्रेगोरियन कैलेंडर को सन् 1582 में पोप ग्रेगोरी ने शुरू किया था. जबकि जूलियन कैलेंडर को 46 BC में जूलियस सीज़र ने शुरू किया था. दोनों के बीच 13 दिन का गैप होता है. 

shutterstock

साल 1752 में इंग्लैंड ने जूलियन कैलेंडर की जगह ग्रेगोरियन कैलेंडर फॉलो करना शुरू कर दिया था. पश्चिम के लोग इसी कैलेंडर को फ़ॉलो करते हैं. हालांकि, कई लोगों ने नए कैलेंडर को नहीं माना और पहले से ही चले आ रहे जूलियन कैलेंडर को ही फॉलो किया. 

कुछ मध्य पूर्व के लोग अभी भी जूलियन कैलेंडर को फॉलो करते हैं. दोनों के बीच 13 दिनों का फ़र्क था, इसलिए जूलियन कैलेंडर को फ़ॉलो करने वाले लोग 7 जनवरी को क्रिसमस डे सेलिब्रेट करते हैं. इसे ‘ओल्ड क्रिसमस डे’ कहते हैं.

ये देश 7 जनवरी को मनाते हैं क्रिसमस

1. रूस

businessinsider

2. यूक्रेन

cnn

3. इज़रायल

israel21c

4.मिस्त्र

egyptianstreets

5. बुल्गारिया 

freeplovdivtour

6. सर्बिया

balkaninsight

7. बेलारूस

discover

8. मोंटेनेग्रो

christmasgenius

9. कज़ाखस्तान

venngage

10. Macedonia

macedoniancuisine

11. इथियोपिया

ethiopiaonlinevisa

12. जॉर्जिया

timesenterprise

13. ग्रीस

newspressnow

14. रोमानिया

pinterest

15. माल्डोवा

mcdaniel
आपको ये भी पसंद आएगा
बदलने जा रहा है ‘इंडियन एयरफ़ोर्स’ का नाम! क्या होगा नया नाम? जानिए इसके पीछे की असल वजह
जानते हो ‘महाभारत’ में पांडवों ने कौरवों से जो 5 गांव मांगे थे, वो आज कहां हैं व किस नाम से जाने जाते हैं
Ganesh Chaturthi 2023: भारत में गणपति बप्पा का इकलौता मंदिर, जहां उनके इंसानी रूप की होती है पूजा
ये हैं पाकिस्तान के 5 कृष्ण मंदिर, जहां धूमधाम से मनाई जाती है जन्माष्टमी, लगती है भक्तों की भीड़
क्या आप इस ‘चुटकी गर्ल’ को जानते हैं? जानिए कैसे माउथ फ़्रेशनर की पहचान बनी ये मॉडल
लेह हादसा: शादी के जोड़े में पत्नी ने दी शहीद पति को विदाई, मां बोलीं- ‘पोतों को भी सेना में भेजूंगी’