डांसिंग प्लेग: 1518 में आई वो महामारी जिसमें लोग डांस करते-करते मर रहे थे

Akanksha Tiwari

कोरोना वायरस, पिछले साल फ़ैली वो महामारी जिससे देश अब तक नहीं निपट पाया है. हर रोज़ कोरोना कई लोगों को निगल रहा है और हम कुछ नहीं कर पा रहे हैं. हांलाकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब किसी वायरस की वजह से लाखों जानें गई हैं. इससे पहले 1518 में भी एक महामारी आई थी. कहते हैं कि इस महामारी में तकरीबन 400 लोग बेमौत मारे गये थे. नाम था डांसिंग प्लेग (Dancing Plague).

ये भी पढ़ें: कहानी उस भूतिया ट्रेन की जो सदियों पहले 106 यात्रियों को लेकर चली और अब तक नहीं लौटी

owlcation

1518 में डांसिंग प्लेग नामक बीमारी का शिकार हुआ था फ़्रांस. आपको जानकर हैरानी होगी कि ये एक महामारी थी, जिसमें लोग नाचते-नाचते मौत को प्यारे हो गये थे. ये घटना इतिहास की रहस्यमयी घटनाओं में आती है, जिसे अब तक कोई नहीं सुलझा पाया है.

publicdomainreview

Dancing Plague क्या था और कैसे शुरु हुआ?

कहा जाता है कि 500 साल पहले फ़्रांस के स्ट्रासबर्ग में एक युवा लड़की रहा करती थी. वहीं एक रोज़ पता नहीं उसे क्या हुआ, उसके हाथ-पैर हिलने लगे और वो नाचने लगी. महिला नाचने में इतनी मग्न हो गई कि वो डांस करते-करते बाहर आ गई. सड़क पर उसे यूं नाचता देख बाकी लोग भी इक्ठ्ठा हो गये. देखते ही देखते उसे देख 34 लोग साथ नाचते-नाचते मर गये.  

youngisthan

एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि फ़्रांस में अचानक आई इस बीमारी से प्रतिदिन लगभग 15 लोग मारे जाने लगे. कई इतिहासकारों ने इस घटना का ज़िक्र भी किया है. कई लोग इस घटना को भूत-प्रेत से जोड़ कर भी देख रहे थे. हांलाकि, वहीं दूसरी ओर जानकारों ने इसे महामारी घोषित किया. कई चित्किसकों द्वारा इसे मानसिक रोग भी बताया गया.

wikimedia

कई बहस और रिसर्च से भी ये अब तक साबित नहीं हो पाया कि आखिर ये ‘डांसिग प्लेग’ था क्या और कहां से आया. ये रहस्यमयी घटना अब तक रहस्यमयी ही बनी हुई है.

तो समझ गये न आप ये महामारी जैसी बीमारियां पहले भी आ चुकी हैं. अब बस हमें इनसे बचकर निकलने की ज़रूरत है.

आपको ये भी पसंद आएगा
बदलने जा रहा है ‘इंडियन एयरफ़ोर्स’ का नाम! क्या होगा नया नाम? जानिए इसके पीछे की असल वजह
जानते हो ‘महाभारत’ में पांडवों ने कौरवों से जो 5 गांव मांगे थे, वो आज कहां हैं व किस नाम से जाने जाते हैं
Ganesh Chaturthi 2023: भारत में गणपति बप्पा का इकलौता मंदिर, जहां उनके इंसानी रूप की होती है पूजा
ये हैं पाकिस्तान के 5 कृष्ण मंदिर, जहां धूमधाम से मनाई जाती है जन्माष्टमी, लगती है भक्तों की भीड़
क्या आप इस ‘चुटकी गर्ल’ को जानते हैं? जानिए कैसे माउथ फ़्रेशनर की पहचान बनी ये मॉडल
लेह हादसा: शादी के जोड़े में पत्नी ने दी शहीद पति को विदाई, मां बोलीं- ‘पोतों को भी सेना में भेजूंगी’