दिल्ली के आर्टिस्ट की Stereotypical AI Pics हुईं Viral, देखें भारतीय पुरुष-महिलाओं की तस्वीरें

Nikita Panwar

Delhi-Based Artist Created Stereotypical AI Photos: बीते कुछ समय में आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस/ AI (Artificial Intelligence) का ट्रेंड सोशल मीडिया पर छाया है. जहां बॉलीवुड स्टार्स ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया के कंटेंट क्रिएटर्स भी AI का भरपूर आनंद उठा रहे हैं. अगर आप देखेंगे, तो आपको हर जगह AI से बनी तस्वीरें दिखेंगी.

इसी बीच दिल्ली के आर्टिस्ट माधव कोहली ने भारतीय पुरुषों और महिलाओं की स्टीरियोटिपिकल (Stereotypical) AI तस्वीरें बनाई हैं. जिसे कुछ लोगों ने बहुत पसंद किया. लेकिन कुछ लोगों को माधव की बनाई तस्वीरें बिलकुल पसंद नहीं आईं. चलिए इसी क्रम में आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको वो तस्वीरें दिखाएंगे.

ये भी पढ़ें- AI तकनीक ने इन 15 ऐतिहासिक तस्वीरों में ऐसी जान डाली है कि इन्हें देख कोई भी हैरत में पड़ जाएगा

चलिए देखते हैं माधव कोहली द्वारा बनाई गई Stereotypical AI-driven की तस्वीरें-

माधव ने अपने ट्विटर थ्रेड में भारत के अलग-अलग राज्य में दिखने वाले पुरुषों की तस्वीर बनाई थी. जिसमे उन्होंने स्टीरियोटिपिकल (Stereotypical) का मतलब भी समझाया.

चलिए अब भारत के अलग-अलग राज्य की महिलाओं की तस्वीर देखते हैं-

आपका इन तस्वीरों पर क्या कहना है?

आपको ये भी पसंद आएगा
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
Optical Illusion: अगर आपका IQ भी है तेज़, तो 10 सेकेंड में ढूंढ निकालिए तस्वीर में छुपा हुआ ‘तोता’
उत्तरकाशी टनल से लौटे मज़दूरों की वो Pics, जिसमें ज़िंदगी को फिर से पाने की ख़ुशी नज़र आती है
20 सेकेंड में इस तस्वीर में छिपी Car ढूंढ निकालेंगे तो पक्का जीनियस कहलाएंगे
साउथ सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं बॉबी देओल, उनसे पहले ये 8 बॉलीवुड स्टार्स कर चुके हैं Debut
पहचान कौन! इस बच्चे का SRK जैसा था स्टारडम, पर बॉलीवुड में नहीं जमा सिक्का, आज है बहुत बड़ा स्टार