‘समुद्री लुटेरे’ अपनी एक आंख पर काले रंग की पट्टी बांधते हैं, जानना चाहते हो क्यों?

Maahi

हॉलीवुड की फ़िल्म पाइरेट्स ऑफ़ द कैरेबियन (Pirates of the Caribbean) तो आप सभी देखी ही होगी. इस फ़िल्म में ‘समुद्री लुटेरों’ की कहानी दिखाई गई थी. इस दौरान आपने समुद्री लुटेरों को अपनी की एक आंख पर काले कपडे से ढके हुए ज़रूर देखा होगा. आज भी अधिकतर लोगों को यही लगता है कि आंख में चोट लगने की वजह से ऐसा किया जाता है, लेकिन ये सच नहीं है. क्या आप जानते हैं ‘समुद्री लुटेरे’ ऐसा क्यों करते हैं?

ये भी पढ़ें- ये हैं वो समुद्री मार्ग, जहां जहाज़ों का आना-जाना वहां की सरकारों के लिए जी का जंजाल बन चुका है

roar

जानकारी दे दें कि जब कोई इंसान उजाले से अंधेरे में जाता है, तो हमारी आंखों की पुतलियां फ़ैल जाती हैं. ऐसा इसलिए होता है, ताकि वो अधिक प्रकाश को ग्रहण कर अंधेरे में भी देख सकें, लेकिन जब अंधेरे कमरे से निकलकर हमारी आंखें प्रकाश के संपर्क में आती हैं तो वो तुरंत ही प्रकाश के अनुसार ढल जाती हैं. विज्ञान के इसी नियम के तहत ‘समुद्री लुटेरे’ अपनी आखं पर काले रंग की पट्टी लगाते हैं. 

patrika

आख़िर ऐसा क्यों करते हैं? 

दरअसल, ‘समुद्री लुटेरों’ को मुश्किल वक्त में जहाज़ के ‘डेक’ में जाकर मोर्चा संभालना होता है. ‘डेक’ जहाज़ की वो जगह होती है जहां काफ़ी अंधेरा रहता है. इस दौरान ये लुटेरे डेक में घुसते ही अपनी आंख की काली पट्टी (पैच) को हटा देते हैं, ताकि अंधेरे में उन्हें चीज़ें आसानी से दिखाई दे सकें. यही मुख्य कारण है कि ‘समुद्री लुटेरे’ अक्सर अपनी एक आंख को पैच से ढके नज़र आते हैं.

patrika

प्रकाश वाली जगह से अंधेरे कमरे में प्रवेश करने के क़रीब 25 मिनट बाद ही आंख पूरी तरह से सही स्थिति में देख पाती हैं. दिनभर काले कपड़े से ढके जाने की वजह से ये आंख अंधेरे में आसानी से समायोजित हो जाती है. इसलिए ‘समुद्री लुटेरे’ अंधेरे में इसका फ़ायदा उठाने के लिए अपनी एक आंख को दिनभर ढककर रखते हैं.  

factsinfobiz

पायलटों के लिए बनी एक सैन्य नियमावली में कहा गया है कि ‘अंधेरे में एकदम से कोई चमकदार रोशनी पड़ने से आंखों के सामने कुछ देर के लिए अंधेरा छा जाता है. इस स्थिति में यदि पायलट अपनी एक आंख बंद कर लें, तो वो आंख अंधेरे के लिए अनुकूल बनी रहेगी’. ‘समुद्री लुटेरों’ ने इसी बात का फ़ायदा उठाना शुरू कर दिया है.

roar

अब तो आप समझ ही गए होंगे कि समुद्री लुटेरे कितने शातिर होते हैं.

ये भी पढ़ें- मछली और शार्क जैसे समुद्री जीव बहुत देख लिए, अब देखिए गहरे समुद्र से निकले 17 अजीबोगरीब जीव

आपको ये भी पसंद आएगा
बदलने जा रहा है ‘इंडियन एयरफ़ोर्स’ का नाम! क्या होगा नया नाम? जानिए इसके पीछे की असल वजह
जानते हो ‘महाभारत’ में पांडवों ने कौरवों से जो 5 गांव मांगे थे, वो आज कहां हैं व किस नाम से जाने जाते हैं
Ganesh Chaturthi 2023: भारत में गणपति बप्पा का इकलौता मंदिर, जहां उनके इंसानी रूप की होती है पूजा
ये हैं पाकिस्तान के 5 कृष्ण मंदिर, जहां धूमधाम से मनाई जाती है जन्माष्टमी, लगती है भक्तों की भीड़
क्या आप इस ‘चुटकी गर्ल’ को जानते हैं? जानिए कैसे माउथ फ़्रेशनर की पहचान बनी ये मॉडल
लेह हादसा: शादी के जोड़े में पत्नी ने दी शहीद पति को विदाई, मां बोलीं- ‘पोतों को भी सेना में भेजूंगी’