ये हैं पाकिस्तान के 5 कृष्ण मंदिर, जहां धूमधाम से मनाई जाती है जन्माष्टमी, लगती है भक्तों की भीड़

Abhay Sinha

Famous Krishna Temples Of Pakistan: कान्हा का जन्मदिन देश-दुनिया के लिए उल्लास का मौक़ा होता है. मथुरा नगरी में असुर कंस के कारागृह में देवकी की आठवीं संतान के रूप में भगवान श्रीकृष्ण ने जन्म लिया था. जन्माष्टमी के दिन घरों में झाकियां सजाई जाती है, भजन-कीर्तन किए जाते हैं. कृष्ण भक्त व्रत कर, बाल गोपाल का भव्य श्रृंगार करते है, रात्रि में 12 बजे कान्हा का जन्म कराया जाता है. सभी कृष्ण भक्त जन्माष्टमी का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं. पाकिस्तान भी इसका अपवाद नहीं है. (Krishna Janmashtami)

blogspot

जी हां, पाकिस्तान में भी कई मशहूर कृष्ण मंदिर हैं, जहांं जन्माष्टमी धूमधाम से मनती है. आइए जानते हैं पाकिस्तान में मौजूद फ़ेमस कृष्ण मंदिरों के बारे में-

Famous Krishna Temples Of Pakistan-

1. रावलपिंडी का कृष्ण मंदिर

indiatimes

रावलपिंडी में मौजूद ये कृष्ण मंदिर क़रीब 126 साल पुराना है. इस मंदिर का निर्माण 1897 में सद्दर में कांची मल और उजागर मल राम पांचाल ने कराया था. बंटवारे के बाद कुछ सालों के लिए ये मंदिर बंद भी कर दिया गया था. 1949 में इसे फिर खोला गया. पहले तो यहां रहने वाले हिंदू इसकी देख रेख करते थे. 1970 में इसे ईटीपीबी के नियंत्रण में दे दिया गया. 1980 तक इस्लामाबाद में रहने वाले भारतीय राजदूत यहां पूजा करने आते थे.

2. लाहौर का कृष्ण मंदिर

Scroll

लाहौर अविभाजित भारत में हिंदुओं का बड़ा शहर था. यहां कई मंदिर थे. अब भी लाहौर में 22 के आसपास मंदिर हैं लेकिन पूजा केवल दो में ही होती है. उनमें एक कृष्ण मंदिर है और दूसरा वाल्मीकि मंदिर. कृष्ण मंदिर केसरपुरा में मौजूद है. जन्माष्टमी के अवसर पर कृष्ण मंदिर में विधि-विधान से पूजा-पाठ होता है.

3. एबटाबाद का कृष्ण मंदिर

एबटाबाद वो जगह है, जहां अमेरिका ने आंतकी लादेन को मार गिराया था. यहां भगवान कृष्ण का मशहूर मंदिर है, जो अभी खस्ता हालत में है. यहां पूजा-पाठ नहीं होती है. मगर हिंदू आबादी वाले इलाके थारपरकार में भी एक हिंदू मंदिर है. इस मंदिर में हिंदू श्रृद्धालु पूजा के लिए आते हैं.

4. कराची का स्वामीनारायण मंदिर

wikimedia

श्रीस्वामीनारायण मंदिर काफ़ी फ़ेमस है. हि है. यहां हिंदू धर्म मानने वालों के साथ ही इस्लाम के अनुयायी भी आते हैं. इसमें हरे कृष्ण महाराज और राधा कृष्णदेव की मूर्तियां हैं. कुछ सालों पहले इस्कॉन ने कराची के जिन्ना एयरपोर्ट के करीब राधा गोपीनाथ मंदिर खोला था. ये बड़ा मंदिर है, जिसकी गतिविधियां लगातार चलती रहती हैं.

5. क्ववेटा का इस्कॉन मंदिर

ning

इस्कॉन ने साल 2007 में पाकिस्तानी सरकार से ज़मीन खरीदकर कृष्ण मंदिर बनवाया था. हाल के बरसों में पाकिस्तान सरकार ने अपने यहां टूरिज़्म को प्रमोट करने के लिए प्राचीन हिंदू और बौद्ध मंदिरों की ओर ध्यान देना शुरू किया है. उन्हें टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: श्रीलंका समेत ये 12 देश बदल चुके हैं अपने नाम, अलग-अलग वजहों से लेना पड़ा इतना बड़ा फ़ैसला

आपको ये भी पसंद आएगा
सीमा हैदर की तरह पाकिस्तान की ‘ज़ावेरिया ख़ानम’ भी प्रेमी से मिलने आई भारत, अगले साल करेंगे शादी
ये है पाकिस्तान का सबसे महंगा घर, मुकेश अंबानी के Antilia से कुछ कम नहीं है, देखिए तस्वीरें
आटा 2320 रुपये तो चीनी…? जानिए पाकिस्तान में खाने-पीने की चीज़ों का दाम कितना है
परवीन रिज़वी उर्फ़ संगीता की नेट वर्थ: पाकिस्तान की सबसे अमीर हिंदू एक्ट्रेस, जो जिया खान की चाची हैं
बताएं इस मूवी का नाम, जिसमें सन्नी देओल बने थे PAK सैनिक, लगाए थे पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे
पॉपुलर Pakistani एक्ट्रेस जिसने किया SRK के साथ काम, रणबीर कपूर के कारण हुई थीं ट्रोल, पहचाना क्या?