ग्रीस की होली: भारत की तरह रंगों से नहीं, बल्कि आटे से जमकर खेली जाती है होली

Kratika Nigam

Flour War Tradition: भारत में होली में रंगों से खेला जाता है मगर ग्रीस में होली की तरह से रंगों से नहीं, बल्कि रंगीन आटे से खेला जाता है, जिसे आटा युद्ध (Flour War) कहते हैं. इसमें लोग एक-दूसरे पर रंगीन आटा फेंकते हैं, जिससे चारों-तरफ़ आटा ही आटा नज़र आता है. ये उत्सव एथेंस के पश्चिम से 200 किलोमीटर दूर गैलेक्सीडी में मनाया जाता है, जो मछुआरों का शहर है. इस शहर की आबादी केवल 1700 है. यहां प्रसिद्ध व्यापारिक बंदरगाह है.

Image Source: reuters

दरअसल, Flour War भले ही भारत की रंगों वाली होली से अलग हो, लेकिन यहां पर भी लोग इस उत्सव को पूरे उत्साह के साथ मनाते हैं. इसे पारंपरिक क्रिस्चियन के 40 दिनों के उपवास की शुरुआत और कार्निवल सीज़न के अंत मनाया जाता है. हालांकि, कोविड के चलते पिछले 2 साल से इस उत्सव को रद्द किया जा रहा था, इसलिए इस बार ये उत्सव कुछ ख़ास था.

पर्यटक भी इस उत्सव में हिस्सा लेने के लिए दूर-दूर से आते हैं. एक पर्यटक कटरीना ड्रोसोपोलो का कहना है कि,

ये तो अद्भुत है, कोविड के बाद हम यहां मस्ती करने आए थे.

Image Source: cgtn

‘आटा युद्ध’ की परंपरा कथित तौर पर 1801 में ओटोमन साम्राज्य के प्रतिरोध के प्रतीक के रूप में शुरू हुई थी, जिसने उस समय ग्रीस पर शासन किया था और कार्निवाल को मना किया था. ग्रीस के कुछ नागरिकों के अनुसार, इस परंपरा को निभाने का मतलब इन दिनों चल रहे आर्थिक संकट का सामना कर रहे देश के लोगों को शांति पहुंचाना है. कहते हैं कि, ओटोमन राजाओं ने लोगों को उत्सव मनाने पर रोक लगा दी थी. इस आदेश का विरोध करने के चलते लोग अपने चेहरों पर राख पोतकर सड़कों पर नाचने लगे थे.

Image Source: dw

आपको बता दें, देश-दुनिया में अलग-अलग तरीक़े से रंगों का त्योहार मनाया जाता है. जैसे, न्यूज़ीलैंड के वानाका उत्सव में पेंटिंग की जाती है, वहीं, थाईलैंड के सोंगकरन पर्व में जमकर पानी से खेला जाता है.

आपको ये भी पसंद आएगा
India’s Tribal Festivals: ये हैं 8 भारतीय आदिवासी फ़ेस्टिवल जहां हमें दिखता है रंग-बिरंगा भारत
केरल में मनाया जाता है ऐसा त्यौहार, जहां पुरुष महिलाओं की तरह सोलह श्रृंगार करके जाते हैं
कहीं आत्मा को खिलाते हैं खाना तो कहीं फेंकते हैं आटा, ये हैं दुनिया के 5 अजीबो-ग़रीब त्यौहार
Diwali 2022 Quotes In Hindi: अपने दोस्तों और प्रियजनों को ये 40+ Diwali Quotes और Wishes भेजकर दें दिवाली की शुभकामनाएं
11 या 12 अगस्त! जानिए कब है रक्षाबंधन, कब बांधी जाएगी राखी और कौन से दिन है शुभ मुहूर्त?
Hartalika Teej Wishes In Hindi: हरतालिका तीज पर अपनी दोस्तों को ये 35+ विशेस भेजकर सुहागों के इस दिन को ख़ुशियों से भर दें