राशि के हिसाब से कौन गेम खेलने में माहिर होता है और कौन नहीं, जानिए यहां

J P Gupta

किसी गेम को खेलने का स्टाइल हर गेमर का अलग-अलग होता है. उनकी अपनी-अपनी पसंद और खेलने की रणनीति होती है. राशि के हिसाब से भी आप पता लगा सकते हैं कि कौन वीडियो गेम खेलने में माहिर है. चलिए इसी बात पर आपको एक छोटी सी पत्रिका दिए देते हैं जो बताएगी कि किस राशि वाले अच्छे गेमर्स होते हैं और कौन नहीं.

मेष 

इस राशि के लोग आनंद के लिए गेम खेलते हैं. ये गेम की बारीक से बारीक जानकारी एकत्र कर उसे आराम से खेलना पसंद करते हैं, लाइक प्रो.

deccanherald

वृषभ

ये लोग वीडियो गेम जीतने के लिए ही खेलते हैं. ये बहुत ही महत्वाकांक्षी होते हैं जो किसी भी गेम को टॉप करने के लिए आगे बढ़ते हैं.

deccanherald

मिथुन

इस ज़ोडिएक साइन वाले लोग सारे गेम खेलना पसंद करते हैं वो भी एक ही समय पर. इनमें से अधिकतर लोग सोचते हैं काश वो दो होते तो एक साथ दो गेम खेल पाते.

deccanherald

कर्क

कर्क राशि वाले किसी भी गेम की पेचीदगियों को आसानी से समझ लेते हैं, ताकि वो गेम को जीतने की जुगत लगा सकें. ये भी जीतने के लिए ही खेलते हैं. 

deccanherald

सिंह

इन्हें भी जीतना पसंद होता है मगर साथ में वो अपनी जीत को सार्वजनिक यानी उसका प्रदर्शन भी करना पसंद करते हैं. वो चाहते हैं कि जैसे उन्होंने गेम को जीता है वो सभी लोग देखें. इसलिए सोशल मीडिया उसे शेयर करते हैं. 

wallpaperaccess

कन्या 

इस राशि के गेमर खेलने में माहिर होते हैं. वो हर गेम को जीतने की कोशिश करते हैं. इसलिए कभी ये मत सोचना कि वो आपकी साइड लेंगे या मदद करेंगे.

deccanherald

तुला

तुला राशि वाले कभी तो गेम में हाई स्कोर कर जाते हैं तो कभी नौसिखिये साबित होते हैं. लेकिन इन्हें शांति से अपना गेम खेलना पसंद होता है. कभी इन्हें हल्के में लेने की मत सोचना.

deccanherald

वृश्चिक

ये लोग उग्र स्वभाव के होते हैं लेकिन किसी भी गेम में इन्हें कम मत आंकना. ये किसी भी गेम को समझ उसमें जीत हासिल करने के लिए जी जान लगा देते हैं.

deccanherald

धनु

ये लोग हमेशा किसी नए गेम की तलाश में रहते हैं. इन्हें अलग-अलग गेम्स खेलना पसंद होता है. भले ही ये किसी गेम में कम ध्यान लगाएं, लेकिन वक़्त आने पर ये आपके हाई स्कोर को बीट कर सकते हैं.

deccanherald

मकर

इन्हें रणनीति और तर्क से भरे गेम्स पसंद होते हैं. ये गेम के नियमों को समझ दूसरों को भी उसे समझाने में पारंगत होते हैं. ऐसे में किसी भी गेम में इनसे कड़ी टक्कर मिलना तय है.

thepacepress

कुंभ राशि

कुंभ राशि वाले अच्छे टीम प्लेयर होते हैं. ये टीम की मदद कर उसे आगे बढ़ाने के लिए तत्पर रहते हैं. इसलिए टीम वाले गेम्स में इन्हें साथ रखना फ़ायदेमंद होगा.

deccanherald

मीन 

किसी भी गेम के दौरान सही और सटीक निर्णय लेते हैं मीन राशि वाले. ये भले ही गेम को समझने में थोड़ा समय लगाएं, लेकिन ये सही निर्णय लेकर गेम को अपनी तरफ खींचने में कामयाब रहते हैं. 

deccanherald

अपने गेमर दोस्त से इसे ज़रूर शेयर करना.

आपको ये भी पसंद आएगा
बदलने जा रहा है ‘इंडियन एयरफ़ोर्स’ का नाम! क्या होगा नया नाम? जानिए इसके पीछे की असल वजह
जानते हो ‘महाभारत’ में पांडवों ने कौरवों से जो 5 गांव मांगे थे, वो आज कहां हैं व किस नाम से जाने जाते हैं
Ganesh Chaturthi 2023: भारत में गणपति बप्पा का इकलौता मंदिर, जहां उनके इंसानी रूप की होती है पूजा
ये हैं पाकिस्तान के 5 कृष्ण मंदिर, जहां धूमधाम से मनाई जाती है जन्माष्टमी, लगती है भक्तों की भीड़
क्या आप इस ‘चुटकी गर्ल’ को जानते हैं? जानिए कैसे माउथ फ़्रेशनर की पहचान बनी ये मॉडल
लेह हादसा: शादी के जोड़े में पत्नी ने दी शहीद पति को विदाई, मां बोलीं- ‘पोतों को भी सेना में भेजूंगी’